CTET Dec Exam 2019: आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, जानें परीक्षा पैटर्न और अन्य बातें
दिसंबर, 2019 में आयोजित होने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके दी है। आइए जानें अब कब तक कर सकते हैं इसके लिए आवेदन।
25 सितंबर तक करें आवेदन
CTET दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 18 सितंबर, 2019 तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 सितंबर, 2019 कर दिया गया है। इसके साथ ही अब आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2019 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 08 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिनों पहले जारी किए जाएंगे। ये परीक्षा 110 शहरों में लगभग 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
एक पेपर के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 350 रुपये और दोंनो पेपर के लिए 600 रुपये फीस देनी होगी।
क्यों आयोजित की जाती है CTET परीक्षा?
CTET परीक्षा सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए एक योग्यता परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार सेंट्रल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्य कर सकते हैं। CTET परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं। पेपर-1 क्लास एक से पांच तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए और पेपर-2 6वीं से 8वीं के छात्रों को पढ़ाने के लिए है।
ये है परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। सामान्य अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 02 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। विकलांग व्यक्तयों को 50 मिनट ज्यादा दिए जाएंगे। अगर मार्किंग स्कीम देखें, तो सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और इसमें कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। दोनों पेपर में 150-150 नंबर के लिए 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए सही तैयारी करना जरुरी है।
परीक्षा पास करने के लिए लाने होंगे इतने प्रतिशत नंबर
CTET परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत नंबर लाने होगें। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को पास प्रतिशत में पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। ये सर्टिफिकेट सात साल के लिए मान्य होता है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन कर सकते हैं। आपको आवेदन करते समय ध्यान रखना चाहिए कि आप सभी जानकारी सही भरें। अंत में भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन
CTET के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए जारी हुआ नोटिस आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।