IBPS Clerk Recruitment: जारी हुई अधिसूचना, 17 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। जारी अधिसूचना में आवेदन की तिथि से लेकर परीक्षा तक की तिथि बताई गई है। इस परीक्षा के लिए हर साल काफी बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। IBPS क्लर्क भर्ती के लिए सारी जानकारी यहां से पढ़ें।
17 सितंबर से करें आवेदन
IBPS क्लर्क भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और 09 अक्टूबर, 2019 तक चलेगी। भर्ती के लिए प्री परीक्षा 07, 08, 14 और 21 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड नवंबर, 2019 में जारी कर दिए जाएंगे। प्री परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर, 2019 या जनवरी, 2020 में जारी किया जाएगा। प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये और बाकी सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। पात्रता पूरी न करने वाले को भर्ती के लिए मान्य नहीं माना जाएगा।
क्या है परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवार से प्री परीक्षा में 1-1 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनके लिए आपको पूरे 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से 35-35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको एक सही और अच्छी स्ट्रेटजी अपनानी होगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले आपको भरी हुई सभी जानकारी को जांचना चाहिए और भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लेना चाहिए।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
IBPS क्लर्क भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिकारिक अधिसूचना पढ़े सकते हैं। अधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।