IBPS PO 2019: एक महीने में ऐसे करें तैयारी, जानें क्या है परीक्षा पैटर्न
हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की परीक्षा में शामिल होते हैं। इस साल ये परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए आप एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे। ये परीक्षा लगभग चार हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। आइए जानें इसके लिए कैसे करें तैयारी और क्या है परीक्षा पैटर्न?
12 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा
IBPS PO के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अगस्त, 2019 को ही समाप्त हो गई थी। परीक्षा का आयोजन 12, 13, 19 और 20 अक्टूबर, 2019 को किया जा रहा है। इस परीक्षा से नौ पब्लिक सेक्टर बैंकों जैसे बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, UCO बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एंड कॉर्पोरेशन में भर्ती होगी। ये कठिन स्तर की परीक्षा है। इसके लिए सही तैयारी का होना बहुत जरुरी है।
क्या है परीक्षा पैटर्न
IBPS PO की प्री परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। इसमें आपको 100 प्रश्नों को हल करना होगा। पूरा पेपर कुल 100 अंकों का होगा। इसमें अंग्रेजी, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से प्रश्न आएंगे। अंग्रेजी से 30 प्रश्न और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड व रीजनिंग से 35-35 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में क्वांटेटिव एप्टीट्यूड व रीजनिंग के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होंगे। पूरे पेपर को हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
सबसे पहले एक सही स्ट्रेटजी बनाएं
अभी परीक्षा के लिए आपके पास लगभग एक महीना बाकी है। अगर आप चाहें, तो एक महीने में भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक सही अध्ययन योजना बनानी होगी। आपको एक ऐसी अध्ययन योजना बनानी होगी, जिससे आप पूरे पाठ्यक्रम को बचे हुए समय में पढ़ पाएं। इसलिए, एक टाइम टेबल बनाएं और उसके अनुसार पढ़ाई करें। साथ ही टाइम टेबल में रिवीजन के लिए समय निर्धारित करें।
अपने अलग से नोट्स बनाएं
कहा जाता है कि अपने हाथ से लिखी हुई चीज ज्यादा याद रहती है। इसलिए, पढ़ाई करते समय महत्वपूर्ण बिंदुओं को एक अलग नोट्स में लिखें। जिससे आपको वो अच्छे से याद भी रहेंगे और शॉर्ट नोट्स से रिवीजन करने में भी मदद मिलेगी।
तीनों भाग को बराबर समय दें
आपको परीक्षा में आने वाले तीनों भागों पर ध्यान देना चाहिए। आपको तीनों भागों को पढ़ने के लिए बराबर समय देना चाहिए। हालांकि, आप जिसमें अच्छे हैं उसको थोड़ा कम समय दे सकते हैं और जिसमें आप अच्छे नहीं हैं उसको ज्यादा समय दे सकते हैं। लेकिन किसी भी टॉपिक को नजरअंदाज न करें। साथ ही परीक्षा के दौरान सभी भागों के प्रश्नों को हल करने के लिए समय को अच्छे से मैनेज करें।
मॉक टेस्ट जरुर दें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए तैयारी करना जितना जरुरी है, उतना ही जरुरी रिवीजन करना भी है। रिवीजन करने के लिए आप समय-समय पर मॉक टेस्ट जरुर दें। इससे आपका रिवीजन भी होगा और आपको समय को मैनेज करना भी आएगा।