CBSE 8वीं से छात्रों के लिए शुरू करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स, तैयार हो गया पाठ्यक्रम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), 8वीं से छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विषय को शुरू करने जा रहा है। CBSE ने इसके लिए पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया है। इसके पाठ्यक्रम को इंटेल की मदद से तैयार किया गया है। छात्र अब 8वीं से AI पढ़ेंगे, जो उनके लिए एक बिल्कुल नया विषय होगा। कुछ नया और अलग पढ़ने में उन्हें मजा भी आएगा। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
9वीं में एक वैकल्पिक विषय के तौर पर किया गया शुरू
CBSE बोर्ड की अध्यक्ष अनिता करवाल का कहना है कि 2019-20 शैक्षणिक सत्र से 9वीं के लिए AI को एक वैकल्पिक विषय के तौर पर शुरू किया गया है। वहीं, अब 8वीं के लिए भी इस विषय को शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही अध्यक्ष का कहना है कि पांच-छह स्कूलों को मिलाकर एक पहल शुरू की गई है, जिसके तहत वे एक दूसरे में अपनी अच्छी चीजें शेयर करके एक दूसरे से सीख सकते हैं।
कैसा है पाठ्यक्रम
अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग कार्यक्रम भी शुरू किया है। 9वीं में AI का पाठ्यक्रम पूरे 112 घंटे का है। जिसके लिए 168 क्लास लगेंगी। पाठ्यक्रम में AI का परिचय 12 घंटे का, AI प्रोजेक्ट चक्र 26 घंटे, न्यूरल नेटवर्क 4 घंटे तथा पाइथन का परिचय 70 घंटे का है। अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा को अच्छा बनाने के लिए 10 गाइड (Guide) तैयार की गई हैं, जिसमें एक प्रमुख गाइड स्कूल गुणवत्ता मैनुअल है।
अब 1 से 10वीं तक के लिए कला पढ़ना हुआ अनिवार्य
इसके साथ ही अब CBSE बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों में 1 से 10वीं तक के छात्रों को कला शिक्षा देना अनिवार्य कर दिया है। CBSE की अध्यक्ष का कहना है कि जब कला शिक्षा के साथ मिल जाती है, तो ये छात्रों में कॉन्सेप्ट और विषयों की अच्छी समझ के लिए जांच और रचनात्मकता सोच को बढ़ावा देने में मदद करती है। अब 1 से 10वीं तक के छात्र कला शिक्षा प्राप्त करेंगे।
स्कूलों को दिया गया ये निर्देश
स्कूलों को प्रदर्शन कला को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया है। कला को 1 से 12वीं तक की सीखने की प्रक्रिया के साथ मिलाने को कहा गया है, जिससे छात्रों के रटने वाली आदत को दूर किया जा सके।