CBSE Result 2019: अफवाहों के बीच जानें कब आएगा रिजल्ट, चेयरमैन ने बताई सच्चाई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 मार्च, 2019 को और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 03 अप्रैल, 2019 को सफलतापूर्वक समाप्त हो चुकी हैं। अब सभी छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं। अभी तक रिजल्ट जारी होने की तिथि को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब CBSE की ओर से रिजल्ट के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। आइए जानें कब आएंगे रिजल्ट।
क्या बताया CBSE बोर्ड की चेयरमैन ने
पहले CBSE की और से सूचना जारी की गई थी कि 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। लेकिन अब CBSE बोर्ड की चेयरमैन ने इस सूचना को अफवाह बताया है। चेयरमैन अनीता अग्रवाल ने कहा है कि सभी आधिकारियों को अधिकारी मीडिया से बात करने से मना किया गया है। अभी कॉपी की चेकिंग का काम चल रहा है। अभी रिजल्ट की तिथि की घोषणा करना जल्दबाजी होगी।
12 से 17 मई के बीच आ सकता है रिजल्ट
इसके साथ ही अनीता अग्रवाल ने कहा कि मीडिया को रिजल्ट जारी होने की तिथि की जानकारी दे दी जाएगी। उन्होंने तिथि की बात करते हुए कहा कि रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह यानी 12 मई, 2019 से 17 मई, 2019 के बीच जारी हो सकता है। हाल ही में CBSE के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने कन्फर्म किया था कि रिजल्ट 13-17 मई, 2019 के बीच जारी होगा। छात्र नई अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नज़र बनाएं रखें।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
छात्रों को बता दें कि CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2019, CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुल जाएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर आदि डालें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।