Page Loader
छात्रों के लिए खुशखबरी, CBSE कर रहा है बोर्ड परीक्षाओं को आसान, जानें

छात्रों के लिए खुशखबरी, CBSE कर रहा है बोर्ड परीक्षाओं को आसान, जानें

Apr 18, 2019
04:23 pm

क्या है खबर?

जो छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के आने वाले सेशन में बोर्ड परीक्षाएं देने वाले हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है। CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कई बदलाव करेगा। अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में बोर्ड का फोकस कम नंबर के प्रश्नों को बढ़ाने और इंटरनल असेस्मेंट पर होगा। इसके साथ ही सिलेबस से कुछ चैप्टरों को भी हटाए जाएगा। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

परीक्षा

परीक्षा को आसान बनाने केे लिए होगा ये

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CBSE अधिकारियों का कहना है कि कम नंबर के प्रश्नों पर फोकस बोर्ड परीक्षा को आसान बनाने के लिए किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि CBSE बोर्ड स्कूल आधारित आंतरिक आंकलन को भी मजबूत करना चाहता है। इसके साथ ही CBSE ने 10वीं के सोशल साइंस के सिलेबस में भी कुछ बदलाव किए हैं। बोर्ड ने राजनीतिक और पर्यावरण के तीन चैप्टर हटा दिए हैं।

जानकारी

इंटरनल परीक्षा में शामिल होंगे ये चैप्टर

हटाए गए चैप्टर में चैलेंजेज टु डेमोक्रेसी, पॉलिटिकल स्ट्रग्ल्स ऐंड मूवमेंट्स, डेमोक्रेसी ऐंड डाइवर्सिटी, फॉरेस्ट ऐंड वाइल्डलाइफ और वॉटर रिसोर्सेज शामिल है। ये चैप्टर बोर्ड परीक्षा में से तो हटा दिए गए हैं, लेकिन इंटरनल परीक्षा में इन्हें रखा जाएगा।

गणित और अंग्रेजी

गणित और अंग्रेजी की परीक्षा में होगा या बदलाव

बोर्ड 12वीं अंग्रेजी और गणित के पेपर में बदलाव कर सकता है। अब दोनों ही पेपर में 20 नंबर का इंटरनल पेपर होगा। पेपर में 1-1 नंबर वाले सवालों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। 12वीं में अभी 1-1 नंबर के चार, 2-2 नंबर के आठ, 4-4 नंबर के 11 और 6-6 नंबर के छह सवाल आते हैं। लेकिन अब से 1-1 नंबर के 20, 2-2 नंबर के छह, 4-4 नंबर के छह, और 6-6 नंबर के चार सवाल पूछे जाएंगे।

जानकारी

अब आएंगे 36 प्रश्न

इसका मतलब अब छात्रों बोर्ड परीक्षा में 29 प्रश्नों की जगह 36 प्रश्न पूछ जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंग्रेजी में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को 30 नंबर से 20 नंबर का कर दिया गया है। इससे छात्रों के लिए परीक्षा आसान हो जाएगी।

रिजल्ट

मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट

CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बारें में कई खबरें आ रहा हैं। लेकिन अब CBSE बोर्ड के अधिकारियों ने इंडिया टुडे एजुकेशन को रिजल्ट आने की तिथियां बता दी हैं। CBSE अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की तारीखों की पुष्टि करते हुए कहा है कि CBSE 10वीं का रिजल्ट और CBSE 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में यानी 8 मई, 2019 से 15 मई, 2019 के बीच जारी किया जाएगा।