Page Loader
NEET PG और MDS समेत कई परीक्षाओं की संभावित तारीखें जारी, देखें शेड्यूल
NBEMS ने NEET PG और NEET MDS समेत कई परीक्षाओं की संभावित तारीखें जारी की

NEET PG और MDS समेत कई परीक्षाओं की संभावित तारीखें जारी, देखें शेड्यूल

लेखन तौसीफ
Sep 18, 2022
05:05 pm

क्या है खबर?

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG), फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE), NEET मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) और अन्य मेडिकल परीक्षाओं की संभावित तारीखें घोषित कर दी हैं। जो उम्मीदवार इन अखिल भारतीय परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे परीक्षा का पूरा शेड्यूल NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

आयोजन

5 मार्च को होगा NEET PG का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NEET PG की आवेदन प्रक्रिया दिसंबर, 2022 से जनवरी, 2023 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को फरवरी, 2023 के पहले सप्ताह में आवेदन में सुधार का मौका मिलेगा। इसके बाद NEET PG का आयोजन 5 मार्च, 2023 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद मार्च के तीसरे सप्ताह में नतीजे जारी किए जाने की संभावना है।

FMGE

4 दिसंबर को होगा FMGE का आयोजन

शेड्यूल के मुताबिक, डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB) या डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DrNB) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा अक्टूबर या नवंबर, 2022 में आयोजित की जाएगी। इस कोर्स की फाइनल थ्योरी परीक्षाएं 21, 22, 23 और 24 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। वहीं FMGE और फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (FDST) का आयोजन 4 दिसंबर, 2022 को और फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (FAT) का आयोजन 10 दिसंबर, 2022 को होगा।

NEET MDS

8 जनवरी, 2023 को होगा NEET MDS का आयोजन

NBEMS की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, NEET MDS का आयोजन 8 जनवरी, 2023 को और फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट (FET) का आयोजन 23 जनवरी, 2023 को किया जाएगा। वहीं फेलोशिप इन नेशनल बोर्ड (FNB) एग्जिट परीक्षा फरवरी या मार्च, 2023 में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा DNB या DrNB के दिसंबर सत्र की परीक्षा फरवरी, मार्च या अप्रैल, 2023 में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा शेड्यूल

अखिल भारतीय परीक्षाओं का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट www.natboard.edu.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे 'आगामी NBEMS परीक्षाओं के लिए संभावित कैलेंडर' के लिंक पर क्लिक करें। अब विभिन्ना परीक्षाओं का शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। शेड्यूल देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।