Page Loader
IIFT MBA 2020: अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, जानें परीक्षा पैटर्न

IIFT MBA 2020: अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, जानें परीक्षा पैटर्न

Nov 19, 2019
04:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) हर साल मास्टर बिजनेस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम में प्रवेश देने के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है। साल 2020 में MBA में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01 दिसंबर, 2019 को किया जा रहा है। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है, इसको पास करने के लिए सही तैयारी का होना बहुत जरुरी है। परीक्षा में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है, इसलिए आपको बहुत सोच-समझकर तैयारी करनी होगी।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

IIFT MBA 2020 परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। परीक्षा में 100 नंबर के 114 प्रश्न होंगे, जिनको हल करने के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी। बता दें कि परीक्षा में छह सेक्शन वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कम्प्रेशन, लॉजिकल रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, क्वानटेटिव एनालिसिस और सामान्य जागरूकता (GK) होते हैं। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। परीक्षा अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी।

तैयारी टिप #1 & #2

एक बार पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से देखें

परीक्षा के लिए अब आपके पास काफी कम समय रह गया है। अभी तक उम्मीदवार लगभग पूरा सिलेबस कबर चुके होंगे, लेकिन आपको अब एक बार पूरे सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से देखना चाहिए। इससे आपको पता चलेगा कि कहीं आपने कोई जरुरी और ज्यादा नंबर वाला टॉपिक छोड़ तो नहीं दिया है। इसके साथ ही आप मार्किंग स्कीम के अनुसार एक बार फिर से टॉप्किस को पढ़ पाएंगे।

तैयारी टिप #3 & #4

स्पीड और सटीकटा पर ध्यान दें और मॉक टेस्ट हल करें

परीक्षा में प्रश्न ज्यादा होते हैं और आपके पास समय कम होता है। इसलिए आपको प्रश्नों को हल करने की स्पीड और सटीकटा पर ध्यान देना चाहिए। इससे परीक्षा में आपका ज्यादा समय नहीं जाएगा। इसके साथ ही इस समय आपका मॉक टेस्ट देना बहुत जरुरी है। इससे आपको प्रश्नों के प्रकार के साथ-साथ अपनी तैयारी का भी पता चलता है और आपकी प्रश्नों को हल करने की स्पीड भी अच्छी होती है।

जानकारी

रिवीजन करना है बहुत जरुरी

इस समय आपका रिवीजन करना बहुत जरुरी है। किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए जितना जरुरी अच्छी तैयारी करना होता है, उतना ही जरुरी रिवीजन करना भी होता है। रिवीजन के लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं।