Indian Army Recruitment: स्नातक वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत भर्ती निकाली है। जी हां, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा। इंडियन आर्मी भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया और आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
किस तिथि तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन?
इंडियन आर्मी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2020 है। NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए पुरुष के 50 पद और महिला के 05 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। उम्मीदवारों को सिर्फ सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार में शामिल होना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा SSB के लिए सेंटर बताया जाएगा।
ये लोग हैं आवेदन के पात्र
आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 48वें कोर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं और अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 19-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर Officer Entry Appln/Login पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। आपको पहले एक मान्य ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद ईमेल आईडी और पासर्वड से लॉगइन करके आवेदन करना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी को जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।