JEE Main 2020: पिछले साल के टॉपर्स द्वारा दी गई टिप्स से करें तैयारी
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) देश की सबसे चुनौतीपूर्ण और लोकप्रिय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। JEE Main-2020 का आयोजन 06-11 जनवरी, 2020 के बीच किया जाना है। उम्मीदवारों को अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छी तैयारी करने की जरुरत है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को पिछले साल के टॉपर्स द्वारा दी गई टिप्स पर भी ध्यान देना चाहिए। परीक्षा में अब थोडा ही समय बाकी है, इसलिए इस लेख में पिछले साल के टॉपर्स द्वारा दिए गए सुझाव बताए गए हैं।
मुख्य किताबों से पढ़ना है जरुरी
JEE मेन 2019 में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त करने वाले शुभम श्रीवास्तव के अनुसार प्रमुख किताबों पर ध्यान देना आवश्यक है। JEE मेन में ज्यादातर प्रश्न NCERT की किताबों पर आधारित होते हैं, इसलिए उन्होंने गणित और केमिस्ट्री के लिए NCERT की किताबों और फिजिक्स के लिए एचसी वर्मा की किताबों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। श्रीवास्तव का कहना है कि बहुत सारी किताबों से पढ़ने की जगह कॉन्सेप्ट को सही से समझना जरुरी है।
स्ट्रेटजी है बहुत जरुरी
2019 में AIR-2 प्राप्त करने वाले ध्रुव अरोड़ा का कहना है कि एक सही स्ट्रेटजी के साथ JEE मेन का प्रयास करना आवश्यक है। उनका कहना है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान एक स्ट्रेटजी से पढ़ाई की थी। उन्होंने कठिन सवालों के लिए अधिक समय देने से पहले आसान सवालों को हल किया। अरोड़ा ने भी उम्मीदवारों को JEE मेन फॉर्मेट और पूछे गए प्रश्नों के प्रकार से परिचित होने की सलाह दी।
अपने दिमाग को ट्रेंड करें
JEE मेन 2019 (जनवरी) के टॉपर अंकित मिश्रा का कहना है कि उम्मीदवारों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने दिमाग को ट्रेंड करना चाहिए। तैयारी के दौरान उन्हें केमिस्ट्री में परेशानी आई तो उन्होंने अपने दिमाग को ट्रेंड करने का प्रयास किया और ध्यान लगाया। उन्होंने कहा कि छात्रों को परीक्षा के दौरान शांत रहना चाहिए और रिजल्ट के बारे में चिंता करने के बजाय अधिक से अधिक प्रश्नों के उत्तर देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
टाइम टेबल से पढ़ें
BArch के लिए JEE मेन 2019 (जनवरी) के पेपर-II में टॉप करने वाली गोलापुड़ी एन लक्ष्मी नारायणन ने कहा कि एक उचित दिनचर्या ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि वह हर दिन पढ़ाई के लिए लगभग 11 घंटे देते थे और एक सख्त टाइम टेबल का पालन करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे लेक्चर को ध्यान से सुनते थे। नारायणन ने कहा कि ध्यान और अपने दोस्तों से बात करने से उनका तनाव कम हुआ था।
नए परीक्षा पैटर्न को समझें
इसके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंटीगर प्रकार के प्रश्नों (विकल्पों के बिना) को जोड़कर JEE मेन 2020 पैटर्न को नया रूप दिया है। इन सावलों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर उन्हें प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लगता है तो उम्मीदवारों को उत्तर देने से पहले प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इससे आप आसानी से और जल्द प्रश्न का आंसर दे पाएंगे।