CAT 2019: इन गलतियों को करने से बचें, नहीं तो कम हो सकता है आपका स्कोर
क्या है खबर?
मास्टर बिजनेस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) काफी लोकप्रिय है। इसके माध्यम से मैनेजमेंट की टॉप संस्थान जैसे IIM आदि में प्रवेश दिया जाता है।
IIM कोझिकोड 24 नवंबर, 2019 को CAT 2019 का आयोजन करने वाला है। कई बार ऐसा होता है कि तैयारी पूरी होने के बाद भी आप परीक्षा में कुछ ऐसी कॉमन गलती कर देते हैं, जिससे आपके स्कोर कम रह जाते हैं।
आइए जानें।
#1
स्कोर लाने का टारगेट सेट करना
कई बार उम्मीदवार पहले से ही एक टारगेट सेट कर लेते हैं कि उन्हें परीक्षा में इतना स्कोर करना ही है। ये करना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है।
यदि आप पहले से ही नंबर लाने का एक टारगेट सेट कर लेते हैं तो आप दबाव में आ जाते हैं। ऐसे में आप आसान पेपर में भी तनावपूर्ण रहते हैं। इससे आपकी तैयारी पर भी असर पड़ता है। इसलिए कम से कम स्कोर प्राप्त करने का टारगेट निर्धारित न करें।
#2
ज्यादा प्रश्नों के प्रयास से आएंगे अच्छे नंबर
ज्यादातर छात्रों का लगता है कि वे जितने ज्यादा प्रश्नों को हल करने का प्रयास करेंगे, उतने ज्यादा नंबर प्राप्त करेंगे। ऐसा सोचना उनकी एक और गलती होती है।
बता दें कि CAT में निगेटिव मार्किंग होती है और गलत आंसर देने पर आपके नंबर कट जाएंगे। इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के आंसर देने की कोशिश न करें, केवल उसी प्रश्न का आंसर दें जिसका आपको बिल्कुल सही उत्तर पता है।
#3
एक ही क्षेत्र पर फोकस करना
ज्यादातर छात्र एक ही क्षेत्र पर अधिक ध्यान देते हैं और उस पर ही अपना फोकस रखते हैं। परीक्षा के दौरान ऐसा करने से आपके नंबर कम हो सकते हैं, क्योंकि आपका फोकस एक ही क्षेत्र पर रहेगा और आप अन्य क्षेत्र को समय नहीं देंगे।
ऐसा ही छात्र तैयारी के समय भी करते हैं, जो उनको भारी पड़ सकता है। कभी भी सिर्फ एक ही टॉपिक या क्षेत्र की तैयारी करना सही नहीं होता है।
#4
प्रश्नों को सही से न पढ़ना
परीक्षा के दौरान समय कम होने के कारण छात्र प्रश्नों को सही से नहीं पढ़ते हैं, जिस कारण वे प्रश्न को समझ नहीं पाते हैं और प्रश्न में पूछा कुछ और जाता है और वे कुछ और ही समझ लेते हैं।
ये उम्मीदवारों द्वारा की गई सबसे बड़ी गलती होती है। आपको सबसे पहले प्रश्नों को सही से पढ़कर उसे समझना चाहिए। उसके बाद ही उसका आंसर देना चाहिए।
#5
कठिन प्रश्नों को पहले हल करना
ज्यादातर उम्मीदवारों का सोचना होता है कि वे कठिन प्रश्नों को पहले हल करें, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।
अगर आप कठिन प्रश्नों को पहले हल करेंगे तो आपका ज्यादा समय जाएगा, क्योंकि आप उनमें ही उलझे रहेंगे। इसलिए पहले आसान प्रश्नों को हल करें।
उसके बाद बचे हुए समय के अनुसार कठिन प्रश्नों को हल करें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके पास पर्याप्त समय होगा।