HSSC Recruitment: PGT के तीन हजार से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) के तीन हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। साल 2019 में इन पदों पर भर्ती निकली थी और अब फिर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। HSSC PGT भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक करें आवेदन
HSSC PGT भर्ती 2020 के लिए 17 फरवरी, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2020 है। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2020 है। HSSC ने PGT के 3,864 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म फिस से जारी किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 08, 15, 22 और 29 मार्च, 2020 को किया जाएगा।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए हरियाणा के अऩ्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अन्य राज्य के सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। उन्होंने BEd और HTET पास किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
HSSC भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें। रिवाइज्ड नोटिस यहां से देखें।