JEE Result 2019: जारी हुआ पेपर 2 का रिजल्ट, यहां से देखें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2019 के पेपर 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। अन्य किसी माध्यम पर रिजल्ट उपलब्ध नहीं है। JEE पेपर 2 से संबंधित एक नोटिस JEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उसमें 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
आंध्र प्रदेश के दो छात्रों ने प्राप्त किए 100 परसेंटाइल
उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार आंध्र प्रदेश के दो छात्र गोलपुडी एन लक्ष्मी नारायण और गुडला रघुनंदन रेड्डी ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। पेपर 2 के रिजल्ट में कुल (Overall) NTA स्कोर और प्रत्येक तीन खंड गणित, योग्यता और ड्राइंग में छात्रों द्वारा प्राप्त परसेंटाइल स्कोर शामिल हैं। JEE मेन 2019 की परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी, 2019 के बीच आयोजित की गई थी।
पेपर 1 का रिजल्ट पहले ही हुआ जारी
पेपर 2 में कुल 1 लाख 80 हज़ार 52 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और 1 लाख 45 हज़ार 386 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। जहां पेपर 2 में दो उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किए हैं। वहीं पेपर 1 में कुल 15 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किए थे। पेपर 1 का रिजल्ट पहले ही 19 जनवरी, 2019 को घोषित कर दिया गया था। पेपर 2, 8 जनवरी, 2019 को 2 शिफ्टों में आयोजित हुआ था।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले JEE की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर आपको अपने दाएं हाथ (Right) की तरफ नीचे की ओर पेपर 2 रिजल्ट के लिए एक लिंक दिखाई देगी। उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे गए विवरण जैसे आवेदन पत्र, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें। अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करके रख लें।
यहां से देखें रिजल्ट
JEE पेपर 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर सीधा क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें। नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें।