इन IAS अधिकारियों ने सबसे कम उम्र में पास की UPSC CSE परीक्षा, जानें
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) देश की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। UPSC CSE को पास करना आसान नहीं है। कई साल इसे पास करने की तैयारी में लग जाते हैं। हालांकि कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने IAS अधिकारी बनने के लिए बहुत कम उम्र में परीक्षा पास कर ली है। आज के इस लेख में हमने सबसे कम उम्र में बनेन वाले IAS अधिकारियों के बारे में बताया है।
अंसार अहमद शेख हैं सबसे युवा अधिकारी
महाराष्ट्र के जालना में सूखाग्रस्त शेलगांव गाँव के एक रिक्शा चालक के बेटे अंसार अहमद शेख ने साल 2016 में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 361 हासिल करके प्रतिष्ठित UPSC CSE को पास किया था। उस समय वह सिर्फ 21 साल के थे। अंसार अब तक के सबसे युवा IAS अधिकारी हैं। वह वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार के MSME और कपड़ा विभाग में विशेष ड्यूटी पर अधिकारी के रूप में सेवारत हैं।
रोमन सैनी ने CSE 2013 में प्राप्त की AIR 18
रोमन सैनी ने 22 साल की उम्र में AIR 18 से परीक्षा पास की थी। वह शेख से पहले सबसे युवा IAS अधिकारी थे और उन्हें MP में कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2016 में इस्तीफा देकर Unacademy की सह-स्थापना की।
IAS अधिकारी स्वाति मीणा नाइक ने 2007 में पास की परीक्षा
मध्य प्रदेश कैडर की 2008 बैच की IAS अधिकारी स्वाति मीणा नायक भी सबसे युवा IAS अधिकारियों में से एक हैं। उन्होंने साल 2007 में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की और AIR 260 हासिल की थी। जब उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की, उस समय वे केवल 22 वर्ष की थीं। स्वाति राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली हैं। वह वर्तमान में मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ में सेवारत हैं।
अमृतेश औरंगाबादकर है 2012 बैच के अधिकारी
इस लिस्ट में आगे IAS अधिकारी अमृतेश औरंगाबादकर हैं, जिन्होंने 2011 में UPSC CSE पास किया और AIR 10 हासिल की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे से अमृतेश 22 साल की उम्र में कठिन परीक्षा में सफल हो गए थे। वह 2012 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी हैं। वह वर्तमान में गुजरात सरकार के नगरपालिका वडोदरा के क्षेत्रीय आयुक्त हैं।
IAS अधिकारी अंकुर गर्ग ने CSE में AIR 1 हासिल की
2003 बैच के IAS अधिकारी अंकुर गर्ग ने 2002 में 22 साल की उम्र में AIR 1 हासिल करके UPSC CSE में टॉप किया था। IIT दिल्ली से स्नातक पास अंकुर वर्तमान में प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दो साल का मास्टर्स कार्यक्रम कर रहे हैं।