बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी: प्रवेश परीक्षा के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। BHU ने अपने स्थापना दिवस बंसत पंचमी के दिन शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। BHU प्रवेश परीक्षा 2020 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक होंगे आवेदन
BHU प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2020 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2020 से 28 मई, 2020 तक किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड अप्रैल, 2020 को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट मई, 2020 में जारी होगा और काउंसलिंग जून, 2020 में होगी।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए शास्त्री (Hons) को छोड़कर बाकी सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन फीस देनी होगी और अनुसूचित जाति आर अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर पढ़ें।
कैसी होगी परीक्षा?
अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में किया जाएगा। सभी कोर्स की प्रवेश परीक्षा का पैटर्न अलग-अलग है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के ज्यादातर कोर्स की परीक्षा में 300 नंबर के 120 मल्टीपल चॉइस टाइप प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। जिसेक लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 200 शहरों में किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर सभी कोर्स के लिए लिंक दिया गया होगा। आपको जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है, उसके लिए Apply पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके आवेदन करें। भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें ब्रोशर
प्रवेश परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी ब्रोशर पढ़ सकते हैं। UGT के लिए यहां क्लिक करें। PGT के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।