ये संस्थान प्रदान करती हैं वचिंत उम्मीदवारों को फ्री UPSC कोचिंग
UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) जिसे IAS परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है, सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। लेकिन सही तैयारी और कड़ी मेहनत के साथ कोई भी परीक्षा में पास हो सकता है। UPSC CSE की तैयारी के लिए कोचिंग करना काफी महँगा होता है, जिसके कारण कई उम्मीदवार IAS परीक्षा की कोचिंग नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने इस लेख में ऐसे संस्थान बताएं हैं, जो वंचितों के लिए फ्री कोचिंग प्रदान करते हैं।
दीक्षांत शिक्षा केंद्र प्रदान करता है फ्री कोचिंग
नई दिल्ली में दीक्षांत शिक्षा केंद्र आर्थिक रूप से वंचित उम्मीदवारों के लिए फ्री UPSC परीक्षा कोचिंग प्रदान करता है। यह नई दिल्ली में मुखर्जी नगर में स्थित है। यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करता है, जिसमें अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवार शामिल हैं। इससे कोचिंग लेकर छात्र UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर सकते हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया में भी होती है फ्री कोचिंग
नई दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय भी UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग प्रदान करता है। विश्वविद्यालय में कोचिंग और करियर योजना केंद्र आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) अल्पसंख्यकों, SC, ST और महिलाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार में एक उम्मीदवार के स्कोर के आधार पर इस फ्री कोचिंग में उसका प्रवेश होता है।
SIAC है एक अन्य संस्थान
मुंबई में स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर एडमिनिस्ट्रेटिव करियर (SIAC) एक अन्य संस्थान है, जो UPSC की कोचिंग फ्री में प्रदान करता है। SIAC की स्थापना महाराष्ट्र सरकार ने 1976 में की थी। यह छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के सामने हज़िमल सोमानी मार्ग पर स्थित है। यह एक पूर्णकालिक आवासीय संस्थान है, जो UPSC कोचिंग/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य CSE की तैयारी में आने वाली चुनौतियों से उबरने में महाराष्ट्रियन युवाओं की मदद करना है।
TN सरकार द्वारा संचालित यह संस्थान भी देता है फ्री कोचिंग
चेन्नई में तमिलनाडु सरकार द्वारा संचालित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कोचिंग सेंटर सर्वश्रेष्ठ IAS कोचिंग संस्थानों में से एक है। यह प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए फ्री कोचिंग और फ्री छात्रावास की सुविधा प्रदान करता है। यह चेन्नई के राजा अन्नामलाई पुरम में स्थित है। ये संस्थान एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित तमिलनाडु के उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग प्रदान करता है। इसमें काफी अच्छे सत्र पर छात्रों को शिक्षा दी जाती है।
मणिधा नामम भी देती है फ्री कोचिंग
चेन्नई में मणिधा नामम IAS अकादमी न केवल सर्वश्रेष्ठ में से एक है, बल्कि उन कुछ संस्थानों में से एक है जो निःशुल्क IAS कोचिंग प्रदान करते हैं। पूर्व विधायक और चेन्नई के मेयर सईदै दुराईसामी फ्री कोचिंग अकादमी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। यह चेन्नई के CIT नगर में स्थित है। यह फ्री कोचिंग IAS साक्षात्कार मार्गदर्शन, अध्ययन सामग्री और उम्मीदवारों के लिए अन्य शिक्षण संसाधन प्रदान करता है।