Page Loader
DSSSB Recruitment: PGT, TGT आदि पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

DSSSB Recruitment: PGT, TGT आदि पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

Jan 24, 2020
03:12 pm

क्या है खबर?

शिक्षक छात्रों के जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक के पद पर भर्ती होने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने PGT (पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक), TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक), फिजिकल एजुकेशन शिक्षक, डोमेस्टिक साइंस टीचर, संगीत शिक्षक, ड्राइंग शिक्षक और लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। DSSSB भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

DSSSB PGT और TGT भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2020 है। बता दें कि DSSSB नेPGT (पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक), TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक), फिजिकल एजुकेशन शिक्षक, डोमेस्टिक साइंस टीचर, संगीत शिक्षक, ड्राइंग शिक्षक और लाइब्रेरियन के तीन हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

सभी पदों के लिए पात्रता अलग-अलग है। PGT पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और शिक्षा में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की हो। वहीं TGT के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद पर होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता और ईमेल आईडी दर्ज करें। आवेदन पत्र में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करेंयहां से करें आवेदन।