ARIIA रैंकिंग: IIT मद्रास को मिला पहला स्थान, देखें टॉप संस्थानों की सूची

देश भर के शिक्षा संस्थानों में इनोवेशन, स्टार्ट-अप और उद्यमिता विकास (Entrepreneurial Development) के मामलों में 2021 में आगे रहे शिक्षण संस्थानों की बुधवार को रैंकिंग जारी की गई है। ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा तैयार की गई अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन एचीवमेंट्स (ARIIA) को शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने जारी किया। इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास को लगातार तीसरी बार रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
ARIIA 2021 रैंकिंग की घोषणा नौ अलग-अलग श्रेणियों में की गई है। इसमें केंद्र द्वारा फंडिड तकनीकी संस्थान (जैसे IIT, NIT) राज्य विश्वविद्यालय, राज्य स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, निजी विश्वविद्यालय, निजी स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, गैर-तकनीकी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय और संस्थान शामिल हैं।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा 28 दिसंबर, 2021 को साझा की गई जानकारी के अनुसार, देश भर के सभी IIT, NIT, IISC आदि उच्च शिक्षा संस्थानों में हिस्सा लेने वाले कुल 1,438 संस्थानों की रैंकिंग को वर्चुअल मोड में जारी किया गया। 2020 में इन संस्थानों की संख्या 674 थी और 2019 में इन संस्थानों की संख्या 496 थी। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा ARIIA अवार्ड की शुरुआत 2019 में की गई थी।
1. IIT मद्रास 2. IIT बॉम्बे 3. IIT दिल्ली 4. IIT कानपुर 5. IIT रुड़की 6. IISC बैंगलोर 7. IIT हैदराबाद 8. IIT खड़गपुर 9. NIT कालीकट 10. MNIT प्रयागराज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया द्वारा 2020 में जारी ARIIRA 2020 की रैंकिंग की बात की जाए तो पिछले साल भी IIT मद्रास ही टॉप पर रहा। इसके बाद IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IISC बैंगलोर, IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT मंडी, NIT कालीकट, IIT रुड़की और हैदराबाद विश्वविद्यालय शीर्ष पर रहे थे।
ARIIA 2021 की सूची के अनुसार, राज्य सरकारों द्वारा संचालित तकनीकी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पंजाब विश्वविद्यालय पहले स्थान पर है। इसके बाद दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, पांचवें स्थान पर तमिलनाडु का अनिवानशीलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एण्ड हायर एजुकेशन फॉर वूमेन और छठे स्थान पर महाराष्ट्र का इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी रहा।