IIT में एडमिशन: JEE एडवांस्ड के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस बार JEE एडवांस्ड का आयोजन IIT बॉम्बे की तरफ से किया जाएगा और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होकर 11 अगस्त तक चली थी। जिन छात्रों ने JEE मेन में पास होने के बाद JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन किया था, वे JEE एडवांस्ड की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
28 अगस्त को होगा JEE एडवांस्ड का आयोजन
JEE एडवांस्ड का आयोजन 28 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि यह पेपर तीन-तीन घंटे की अवधि के होते हैं और छात्र के लिए दोनों पेपरों में उपस्थित होना अनिवार्य है।
11 सितंबर को जारी होंगे JEE एडवांस्ड के नतीजे
IIT बॉम्बे के मुताबिक, छात्र JEE एडवांस्ड की वेबसाइट पर 1 सितंबर को रिस्पॉन्स शीट देख सकेंगे। इसके बाद प्रोविजनल उत्तर कुंजी 3 सितंबर को जारी कर दी जाएगी और छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 3 और 4 सितंबर को दो दिन दिए जाएंगे। इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी 11 सितंबर को जारी की जाएगी और फिर इसी दिन JEE एडवांस्ड के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।
1.6 लाख उम्मीदवारों ने किया है JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन
बता दें कि JEE मेन को पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 50 विदेशी नागरिकों समेत कुल 1.6 लाख छात्रों ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 2021 में JEE मेन पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 1.5 लाख ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं 2020 में JEE मेन पास करने वाले 2.5 लाख उम्मीदवारों में से 1.6 लाख ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
ऐसे डाउनलोड करें JEE एडवांस्ड का एडमिट कार्ड
JEE एडवांस्ड का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। अब छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर सबमिट करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब इसे चेक लें और परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए इसे डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें।