JEE-Main, एडवांस्ड और BITSAT; जानिए क्या अंतर है इन टॉप इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में
भारत में 12वीं साइंस (गणित, केमिस्ट्री और फिजिक्स) वाले छात्रों के बीच इंजीनियरिंग काफी लोकप्रिय करियर विकल्प है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE), जिसमें दो चरण मेन और एडवांस्ड हैं और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस द्वारा आयोजित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) सबसे लोकप्रिय परीक्षा है। आज इस लेख में हम इन प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताएंगे।
साल में दो बार आयोजित होता है JEE Main
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा JEE Main के माध्यम से देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान जैसे IITs, NITs और GFTIs में इंजीनियरिंग के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इसके साथ ही कई अच्छे संस्थान JEE Main के स्कोर के आधार पर भी उम्मीदवारों को प्रवेश देते हैं। इसका आयोजन साल में दो बार (जनवरी और अप्रैल) में किया जाता है। JEE Main को पास करने वाले उम्मीदवारों को JEE एडवांस्ड में शामिल होना होता है।
JEE एडवांस्ड के माध्यम से मिलता है IITs में प्रवेश
जहां एक तरफ JEE Main स्कोर के आधार पर विभिन्न कॉलेज छात्रों को प्रवेश देते हैं। वहीं IITs में प्रवेश केवल JEE एडवांस्ड में अच्छा स्कोर करने वाले छात्रों को ही मिलता है। इसका आयोजन पुरानी सात IITs द्वारा किया जाता है। ये देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा में से एक है। इसके लिए आपको पहले JEE मेन में शामिल होना होगा। उसके बाद JEE मेन पास करने वाले उम्मीदवार ही JEE एडवांस्ड में शामिल हो सकते हैं।
कौन करता है BITSAT का आयोजन?
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी (राजस्थान), इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रम ऑफर करने वाला सबसे पुराने और सबसे अधिक मांग वाले प्राइवेट संस्थानों में से एक है। ये साल में एक बार BITSAT का आयोजन करता है। BITS गोवा और हैदराबाद में अपने परिसरों में ऑफर किए जाने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए योग्य छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा BITSAT के आधार पर प्रवेश देता है।
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में है ये अंतर
JEE मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 BE/BTech के लिए और पेपर-2 BArch/BPlanning के लिए होता है। JEE एडवांस्ड में भी दो पेपर होते हैं और दोनों पेपर देना अनिवार्य होता है। हालाँकि, BITSAT में केवल एक पेपर होता है। JEE मेन (पेपर-1) और JEE एडवांस्ड दोनों के सिलेबस में गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री शामिल है। वहीं BITSAT पाठ्यक्रम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित (BPharm के लिए बायोलॉजी) के अलावा अंग्रेजी और लॉजिकल रीजनिंग भी शामिल है।