JEE एडवांस्ड का शेड्यूल जारी, 26 मई को होगी परीक्षा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE एडवांस्ड) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शेड्यूल देख सकते हैं। JEE एडवांस्ड, 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 30 अप्रैल शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 6 मई है।
कब होगी परीक्षा?
IIT मद्रास 26 मई, 2024 को 2 पालियों में परीक्षा का आयोजन करेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। JEE एडवांस्ड, 2023 का आयोजन 4 जून को देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में हुआ था। इस परीक्षा में लगभग 1.80 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा परिणाम 18 जून को घोषित हुआ था।
कब जारी होगा परिणाम?
इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 17 मई को जारी किए जाएंगे। 26 मई को परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट 31 मई को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद 2 जून को परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी अपलोड की जाएगी। इस पर आपत्ति के लिए 3 जून तक का समय मिलेगा। आपत्ति पर विचार करने के बाद अंतरिम कुंजी में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे और 9 जून को अंतिम उत्तर कुंजी के साथ परिणाम घोषित किया जाएगा।
कैसे कर सकेंगे आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होम पेज पर JEE एडवांस्ड 2024 रजिस्ट्रेशन की लिंक उपलब्ध कराई जाएगी। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नए आवेदकों को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होगा। इसके बाद शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म सब्मिट करना होगा। JEE एडवांस्ड में भाग लेने के लिए JEE मेन को पास करना जरूरी है।
कैसा है परीक्षा पैटर्न?
JEE एडवांस कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। दिव्यांग उम्मीदवारों को 4 घंटे का समय मिलता है। दोनों पेपरों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के भाग होते हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं और दोनों पेपरों में प्राप्त अंकों के अनुसार मेरिट सूची बनती है।