
26 जून से होने वाली UP DElEd परीक्षा हुई स्थगित, ये है नई तारीख
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DElEd) की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
DElEd के पहले और तीसरे बैच की सेमेस्टर परीक्षाएं 26 जून से 1 जुलाई के बीच होने वाली थीं, लेकिन अब परीक्षा कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर परीक्षाओं की नई तारीख घोषित की।
अब पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 से 8 जुलाई के बीच होंगी।
स्थगित
क्यों स्थगित हुई परीक्षाएं?
26 और 27 जून को उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) की परीक्षा है।
इस परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के कारण सभी अभ्यर्थी DElEd की परीक्षा को टालने की मांग कर रहे थे।
इसको लेकर छात्रों ने वरिष्ठ अधिकारियों की ज्ञापन सौंपे थे। उनकी मांग को संज्ञान में लेते हुए परीक्षा को टाल दिया गया है, इससे छात्रों को तैयारी के लिए समय मिल सकेगा।
कब
ये है बदला हुआ शेड्यूल
पहले 26 से 28 जून तक पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन अब 3 से 5 जुलाई तक परीक्षा होंगी।
29 से 1 जुलाई तक होने वाली तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा अब 6 से 8 जुलाई तक होंगी।
अब परीक्षा स्थगित होने से विद्यार्थियों को काफी समय मिल गया है। ऐसे में वो अच्छी तरह तैयारी कर सकेंगे।
पहले VDO परीक्षा के साथ DElEd परीक्षाएं होने से विद्यार्थी परेशान थे।
लाखों
VDO परीक्षा को लेकर तैयारियों में जुटा है प्रशासन
ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी के कुल 1,953 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 26 और 27 जून को है।
इस परीक्षा के जरिए ग्राम पंचायत अधिकारी के 1,527 पद, ग्राम विकास अधिकारी के 362 पद और पर्यवेक्षक के 64 पद भरे जाएंगे।
परीक्षा का आयोजन 4 पालियों में होगा। परीक्षा के लेकर प्रदेश भर में कुल 737 केंद्र बनाए गए हैं।
सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
स्थगित
धांधली की वजह से रद्द हुई थी परीक्षा
ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा दूसरी बार आयोजित हो रही है।
इससे पहले हुई परीक्षा में धांधली की शिकायत मिलने पर प्रदेश सरकार ने 25 मार्च, 2021 को इसे रद्द कर दिया था।
इस बार परीक्षा में कोई धांधली न हो, इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं। इस परीक्षा में मेरिट आने पर अभ्यर्थियों को सीधे नौकरी मिलेगी।
ऐसे में परीक्षा संवेदनशील है। जिला और पुलिस प्रशासन सभी केंद्रों पर नजर रखेगा।