जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 10 अगस्त है आखिरी तारीख
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शुरू हुई है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 6 में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को एक लिखित प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। प्रत्येक विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी।
2 चरणों में होगी परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन 2 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा 4 नवंबर, 2023 को जम्मू और कश्मीर, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, लद्दाख, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए होगी। दूसरे चरण की परीक्षा 20 जनवरी, 2024 को आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, दिल्ली, त्रिपुरा के विभिन्न जिलों और चंडीगढ़, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, दमन और दीव के लिए होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
कक्षा 6 में दाखिले के लिए 1 मई, 2012 से 31 जुलाई, 2014 के बीच जन्मे विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। केवल शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कक्षा 5 में पढ़ रहे छात्र ही आवेदन के पात्र होंगे। आवेदक जिस जिले के नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें उसी जिले के स्कूल में कक्षा 5 में पंजीकृत होना जरूरी है। कोई भी उम्मीदवार दूसरी बार चयन परीक्षा में आवेदन करने का पात्र नहीं है।
क्या रहेगा परीक्षा पैटर्न?
लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसमें कुल 3 भाग होंगे। सभी में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। कुल 80 सवालों के लिए 100 अंक रहेंगे। इसमें मानसिक क्षमता के 50 अंक के 40 सवाल होंगे। गणित और भाषा भाग में 25-25 अंक के 20-20 सवाल रहेंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1.25 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा हल करने के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां कक्षा 6 प्रवेश पंजीकरण की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों का फोटो, अभिभावक के हस्ताक्षर, मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी है। सभी सर्टिफिकेट और विद्यार्थी की शैक्षणिक जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य से सत्यापित होनी चाहिए। उम्मीदवार आवेदन को सावधानी से भरें। आवेदन फॉर्म सब्मिट होने के बाद सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।