जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 के लिए एडमिशन जारी, ऐसे करें आवेदन
अगर आप अपने बच्चे को जवाहर नवोदय विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए अब कुछ ही दिन का समय बचा है। एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कक्षा 9 में एडमिशन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
कक्षा 9 में एडमिशन के लिए समान जिले या राज्य के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 8 पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 13 वर्ष और अधिकतम आयु 16 वर्ष निर्धारित की गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें और आखिरी तारीख तक इंतजार न करें।
कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आयु क्या होनी चाहिए?
NVS के अंतर्गत आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 में एडमिशन के लिए छात्र की आयु 12 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए। NVS के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 1 मई, 2008 और 30 अप्रैल, 2010 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। बता दें कि यह अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों सहित सभी वर्ग के उम्मीदवारों पर लागू होता है।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों को JNVST देना होगा जिसका आयोजन 11 फरवरी, 2023 को किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और हिन्दी विषय से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं जो कि कक्षा 8 के स्तर के होते हैं। पेपर कुल 100 नंबर का होगा जिसमें सभी प्रश्न वैकल्पिक प्रकार के होंगे और इसे ढाई घंटे में पूरा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले JNV की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर जाकर 'CLICK HERE TO ONLINE APPLICATION FORM CLASS 9th' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें जिसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड SMS के माध्यम से आपके मोबाइल पर आ जाएगा। अब एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक कर दें।
न्यूजबाइट्स प्लस
जवाहर नवोदय विद्यालयों को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय चलाता है और इनमें पढ़ाई के साथ-साथ रहने और खाने की सुविधा भी दी जाती है। इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 के तहत स्थापित किया गया था। सरकार का लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक जिले में नवोदय विद्यालय स्थापित हों। मौजूदा समय में देश में कुल 650 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं जो कि 27 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित हैं।