जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे लें और इसमें फीस कितनी देनी होती है?
क्या है खबर?
सभी बच्चों के माता-पिता की इच्छा होती है कि वे अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा दें, लेकिन देश के दूर-दराज गांवों या छोटे कस्बों में कम सुविधाओं के कारण बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा का अवसर नहीं मिल पाता है।
ऐसे बच्चों के भविष्य के लिए ही देश में जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत की गई, लेकिन इस विद्यालय में एडमिशन लेना इतना भी आसान नहीं है।
आइए जानते हैं कि इन विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया क्या है।
सुविधा
नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ रहने-खाने की भी मिलती है सुविधा
जवाहर नवोदय विद्यालयों को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय चलाता है और इनमें पढ़ाई के साथ-साथ रहने और खाने की सुविधा भी दी जाती है
इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 के तहत स्थापित किया गया था।
सरकार का लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक जिले में नवोदय विद्यालय स्थापित हों।
मौजूदा समय में देश में कुल 650 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं जो कि 27 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित हैं।
आयु
किस कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र की कितनी आयु होनी चाहिए?
जवाहर नवोदय में सिर्फ कक्षा 6, 9 और 11 में एडमिशन मिलता है।
कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए आपके बच्चे की उम्र 9 से 11 के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही इससे पहले छात्र का कक्षा 5 पास होना चाहिए।
वहीं कक्षा 9 में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 13 से 16 साल के बीच होनी चाहिए।
इसके अलावा कक्षा 11 में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 14 से 18 साल के बीच होनी चाहिए।
एडमिशन
एडमिशन से पहले जान लें ये शर्तें
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए केवल उस जिले के प्रत्याशी ही प्रवेश परीक्षा में बैठ पाएंगे, जिनके जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय है।
ऐसा प्रत्याशी जिसने कक्षा 3, 4 या 5 में से कोई भी कक्षा शहरी क्षेत्र के स्कूल से की है, उसे शहरी प्रत्याशी ही माना जाएगा।
ग्रामीण कोटे में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कक्षा 3,4 या 5 की परीक्षाएं स्थानीय सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करनी होगी।
चयन
एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय की जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) में शामिल होना होगा। इसके बाद JNVST के नतीजे जारी किए जाते हैं और इस आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलेगा।
वहीं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा 11 में छात्रों को एडमिशन मिलेगा।
JNVST में बैठने के बाद किसी भी छात्र को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलता है।
फीस
फीस कितनी जमा करनी होगी?
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने की कोई फीस नहीं।
वहीं सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों को कक्षा 9 से 600 रुपये प्रति महीने की फीस देनी होती है। जिनके माता-पिता सरकारी नौकरी करते हैं, उन्हें कक्षा 9 से 12 तक 1,500 रुपये प्रतिमाह फीस देनी होगी।
इसके अलावा लड़कियों, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्रों की पढ़ाई निशुल्क है।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर 'What's New' सेक्शन में आपको लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको जिस परीक्षा में एडमिशन लेना है, उस लिंक के सामने क्लिक करें।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी। पहले यहां पंजीकरण करें और फिर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
अब आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।