थाईलैंड से फर्जी जॉब ऑफर से रहें सावधान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) पेशेवरों को फंसाने वाले थाईलैंड और म्यांमार के फर्जी जॉब रैकेट की खबरें सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि कॉल सेंटर घोटालों और क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में शामिल कई संदिग्ध IT कंपनियां भारतीय युवाओं को थाईलैंड में 'डिजिटल सेल्स एंड मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव' के लुभाने पदों पर आकर्षक नौकरी की पेशकश रही हैं और इससे बचने की जरूरत है।
रैकेट में 100 से अधिक भारतीयों के फंसे होने की संभावना
न्यूज 18 के मुताबिक, लगभग 100 से 150 भारतीय अभी भी इन देशों में फंसे हुए हैं और विदेश मंत्रालय के अधिकारी अब तक 32 लोगों को बचाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि लौटने में कामयाब रहे हैदराबाद और दिल्ली के युवाओं ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि कम से कम 500 भारतीय वहां फंसे हुए हैं और हर दिन कम से कम 10-20 भारतीयों को म्यावाडी और माई सॉट इलाकों में लाया जाता है।
अच्छी नौकरी का लालच देकर कई भारतीयों को अवैध तरीके से भेजा गया म्यांमार
बता दें कि बड़ी संख्या में भारतीयों के म्यांमार में विद्रोहियों के इलाकों में फंसने की खबरें भी आ रही हैं। इन लोगों को थाइलैंड में अच्छी नौकरी का लालच देकर अवैध तरीके से म्यांमार भेजा गया था। तीन दिन पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी भारतीय नागरिकों से थाईलैंड में नौकरी करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा था।
सरकार ने एडवाइजरी में क्या कहा है?
विदेश मंत्रालय की आधिकारिक एडवाइजरी में कहा गया है कि रैकेट में शामिल लोगों का टारगेट IT क्षेत्र के युवा हैं। इन्हें सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए दुबई और थाईलैंड में आकर्षक नौकरियों के नाम पर ठगा जाता है। एडवाइजरी में कहा गया है कि पीड़ितों को कथित तौर पर अवैध रूप से सीमा पार कराके म्यांमार ले जाया जाता है और यहां उन्हें कठोर परिस्थितियों में काम करने के लिए बंदी बना लिया जाता है।
दुबई और भारत से चल रहा फर्जीवाड़ा
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई और भारत में बैठे कंपनियों के एजेंट सोशल मीडिया और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर थाइलैंड में अच्छी नौकरी का ऑफर देते हैं। म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास ने मियावाडी इलाके में फंसे 60 में से 30 भारतीयों को हाल ही में बचाया है। मियावाडी थाईलैंड सीमा के करीब दक्षिण-पूर्व म्यांमार के कयिन प्रांत का शहर है। यह इलाका म्यांमार सरकार के पूर्ण नियंत्रण में नहीं है। यहां विभिन्न जातीय सशस्त्र समूह लड़ रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
विदेश मंत्रालय ने ओवरसीज जॉब के लिए रिक्रूटिंग एजेंट्स की सूची जारी की है, जिसे मंत्रालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मंत्रालय ने ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट डिवीजन के अधिकारियों की सूची भी जारी की है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर हर राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश के नोडल अधिकारियों की सूची भी दी है। किसी भी भारतीय नागरिक को अगर विदेश से जॉब ऑफर आता है तो उन्हें अपने नजदीकी नोडल अधिकारी से संपर्क करना चाहिए।