Page Loader
ऑफ़िस जाने के लिए हेलिकॉप्टर और अन्य हैरान करने वाली सर्विस देती हैं ये कंपनियाँ

ऑफ़िस जाने के लिए हेलिकॉप्टर और अन्य हैरान करने वाली सर्विस देती हैं ये कंपनियाँ

Mar 11, 2019
06:18 pm

क्या है खबर?

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ कंपनियाँ अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफ़र निकालती रहती हैं। वहीं कुछ कंपनियाँ ऐसी भी हैं, जो केवल अमीर लोगों के लिए ही काम करती हैं। ये कंपनियाँ ऐसी सुविधाएँ उपलब्ध करवाती हैं, जिसके बारे में आम आदमी सपने में भी नहीं सोच सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी सेवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएँगे।

होटल

यहाँ 14 करोड़ रुपये में मिलता है डिनर

व्यक्ति अमीर हो या गरीब हो, उसे भूख लगती है और वह अपनी भूख मिटाने के लिए खाना खाता है। लेकिन कुछ अमीर लोग एक टाइम के खाने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च कर देते हैं। सिंगापुर में एक ऐसा होटल है, जहाँ खाने के लिए 14 करोड़ रुपये लिए जाते हैं। यह डाइनिंग इवेंट लगभग आठ घंटे तक चलता है, जिसमें कपल को हवा और पानी में भी यात्रा करवाई जाती है।

पार्लर

सात करोड़ का एयर टिकट और 35 लाख का मेनीक्योर

आइसलैंड का सोल्सटिस फ़ेस्टिवल काफ़ी चर्चा में रहा था। इस संगीत फ़ेस्टिवल की टिकट लगभग सात करोड़ रुपये में बिकी थी। आपको बता दें कि यह अब तक की दुनिया की सबसे महंगी टिकट थी। इसके अलावा अमीर महिलाओं के मेनीक्योर के लिए नेल कंपनी चेरिश एमई 34 लाख रुपये तक लेती है। इस कंपनी की सुविधा का लाभ लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसे केवल अमीर महिलाएँ ही ले सकती हैं।

सुविधा

बच्चों का सामान पैक करने के कंपनी लेती है 70,000 रुपये

अक्सर आपके बच्चे जब घूमने जाते होंगे तो उनका सामान या तो वो ख़ुद पैक करते हैं या आप पैक करते होंगे, लेकिन जब अमीरों के बच्चे घूमने जाते हैं तो उनका सामान कंपनी पैक करती है। बारबरा रीच नाम की यह कंपनी बच्चों का सामान पैक करती है और इसके बदले में 70,000 रुपये लेती है। हालाँकि, ये सामान को तरीक़े से रखते हैं, लेकिन फिर भी बच्चों का सामान पैक करने के लिए 70,000 देना, बड़ी बात है।

डेटिंग ऐप

केवल अरबपतियों के लिए है ये डेटिंग ऐप

जिस तरह से आम लोगों के डेटिंग के लिए 'टिंडर' ऐप है, उसी तरह से अरबपतियों के लिए भी एक डेटिंग ऐप है। इस ऐप का नाम 'टिंडर फ़ॉर रिच फ़ॉल्कस' है। इसके ज़रिए केवल अमीर लोग ही डेटिंग कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल बिज़नेसमैन, निवेशक और कलाकार डेटिंग के लिए करते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए इसमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट और टैक्स रिकॉर्ड की कॉपी अपलोड करनी होती है।

हेलिकॉप्टर

ऑफ़िस जाने के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा देती है ये कंपनी

अक्सर आप घर से ऑफ़िस के लिए निकलते हैं और रास्ते में जाम मिल जाता है तो आपका भी मन करता होगा कि काश आप उड़कर ऑफ़िस पहुँच जाएँ। हालाँकि, अब यह केवल कल्पना नहीं रह गई है। एक कंपनी है, जिसने यह संभव कर दिया है, लेकिन यह सुविधा केवल अमीरों को ही मिल सकती है। जी हाँ यह कंपनी अमीरों को हेलिकॉप्टर मुहैया करवाती है, ताकि वो उड़कर ऑफ़िस जा सकें।