ONGC में ग्रेजुएट ट्रेनी के 800 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका है। तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) ने इंजीनियरिंग और भू-विज्ञान विषयों में ग्रेजुएट ट्रेनी के कुल 871 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (AEE) (सिमेंटिंग)- मैकेनिकल-13 AEE (सिमेंटिंग)- पेट्रोलियम- 4 AEE सिविल- 29 AEE (ड्रिलिंग)- मैकेनिकल- 121 AEE (ड्रिलिंग)- पेट्रोलियम- 20 AEE इलेक्ट्रिकल- 101 AEE इलेक्ट्रॉनिक्स- 22 AEE इंस्ट्रूमेंटेशन- 53 AEE मैकेनिकल- 103 AEE (प्रोडक्शन)- मैकेनिकल- 39 AEE (प्रोडक्शन)- कैमिकल- 60 AEE (प्रोडक्शन)- पेट्रोलियम- 32 AEE- एन्वायरमेंट- 11 AEE रिजर्रवॉयर- 33 केमिस्ट- 39 जियोलॉजिस्ट- 55 जियोलॉजिस्ट (सरफेस)- 54 जियोलॉजिस्ट (वेल्स)- 24 प्रोग्रामिंग अधिकारी- 13 मैटीरियल मैनेजमेंट ऑफिसर- 32 ट्रांसपोर्ट ऑफिसर- 13
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती अभियान में सिर्फ वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 पास किया हो। इसके अलावा उम्मीदवार का संबंधित स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) पास होना भी अनिवार्य है।
आयु क्या होनी चाहिए?
आयु: नोटिफिकेशन के अनुसार, AEE के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष और अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
चयन प्रक्रिया क्या होगी और वेतन कितना मिलेगा?
चयन प्रक्रिया: ONGC में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। मेरिट में उम्मीदवारों के GATE स्कोर के 60 प्रतिशत और अन्य शैक्षणिक योग्यता के 25 प्रतिशत अंक लिए जाएंगे। इंटरव्यू के 15 प्रतिशत अंक होंगे और तीनों को जोड़कर मेरिट जारी की जाएगी। वेतन: इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनी के तौर पर 60,000-1,80,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
ONGC भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले ONGC की वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे 'Career' टैब पर क्लिक करें। अब यहां 'Online Registration for Recruitment of GTs in Geoscience & Engineering disciplines (E1 Level) through GATE-2022 22 Sep, 2022' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें। अब आवेदन शुल्क जमा करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें