सैमसंग लेकर आया 1.5 लाख रुपये वाला फोल्डेबल फोन, इतने में कर सकते हैं ये काम
क्या है खबर?
सैमसंग ने सैन फ्रांसिस्कों में हुए इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है। फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड रखा गया है।
इसकी कीमत $1,980 (लगभग 1.5 लाख रुपये) रखी गई है।
कई लोग सोचते हैं कि अगर उनके पास 1.5 लाख रुपये होते तो वो यह फोन खरीदने के बजाए और बहुत से काम कर लेते।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस फोन की कीमत में क्या-क्या कर सकते हैं।
विदेश यात्रा
दो बार कर सकते हैं थाईलैंड की यात्रा
अगर आप सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन ख़रीदने का विचार बना रहे हैं, तो ज़रा एक बार फिर सोच लीजिए।
आप इस फोन को ख़रीदने में जितने पैसे लगाएँगे, उतने में आप दो बार थाईलैंड की यात्रा कर सकते हैं। यात्रा करने के बाद भी आपके पास पैसे बच जायेंगे।
हालाँकि, अगर आप थाईलैंड नहीं जाना चाहते हैं तो किसी और देश की यात्रा भी कर सकते हैं। इतने रुपयों में आप यूरोप की यात्रा भी कर सकते हैं।
मोबाइल और लैपटॉप
ख़रीद सकते हैं एक मैकबुक और एक आइफोन
सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन को ख़रीदने में आप जितने रुपये ख़र्च करेंगे, उतने में आप ऐपल का लैपटॉप और आइफोन दोनों ख़रीद सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐपल ने कुछ समय पहले 13 इंच का मैकबुक प्रो लॉन्च किया था, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 13 हज़ार रुपये है।
इसके अलावा आइफोन 7 (32 GB) की क़ीमत लगभग 38,000 रुपये है। 1.5 लाख रुपये में आप ये दोनों ख़रीद सकते हैं।
बाइक
सैमसंग के फोल्डेबल फोन की कीमत में ख़रीद सकते हैं बुलेट
अगर आप बाइक के शौक़ीन हैं तो आप सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन को ख़रीदने की बजाय रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 ख़रीद सकते हैं।
दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख से 1.63 लाख रुपये है।
आप एक छोटा सा फोन लेकर जेब में रख लेंगे तो कोई नहीं देखेगा, लेकिन अगर आप बुलेट लेकर रोड पर चलेंगे तो काफ़ी लोगों का ध्यान आपकी तरफ़ आकर्षित होगा।
इसलिए एक फोन की बजाय एक बुलेट ख़रीदें।
कार
1.5 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर ख़रीद सकते हैं कार
अगर आपके पास फोन है और आपको बहुत ज़्यादा ज़रूरत नहीं है तो आप सैमसंग के फोल्डेबल फोन पर 1.5 लाख रुपये ख़र्च करने की बजाय इतने रुपये में लोन पर स्विफ्ट LDI कार ख़रीदने के लिए डाउन पेमेंट भी दे सकते हैं।
आपके पास कार होगी तो आप यात्रा के दौरान गर्मी, बरसात और सर्दी से भी बचे रहेंगे, जबकि फोल्डेबल फोन आपको ये सुविधाएँ नहीं दे सकता है।
इसलिए फोन ख़रीदने से पहले एक बार ज़रूर सोचें।