भारतीय सेना में SSC के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय सेना में अधिकारी बनने का अच्छा मौका है। सेना ने 60वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC-टेक्निकल) पुरूष कोर्स और 31वें SSC-टेक्निकल महिला कोर्स में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी 24 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाकर करना होगा।
पुरूष और महिलाओं के लिए कितने-कितने पद?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से भारतीय सेना में कुल 191 पदों पर भर्ती होगी। इसमें से 175 पद पुरूषों, 14 पद महिलाओं और दो पद रक्षाकर्मियों की विधवाओं के लिए निर्धारित हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल, 2023 को 20-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। विधवा आवेदक की आयु 1 अप्रैल, 2023 तक अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
भारतीय सेना के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से BTech पास होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि उन्हें 1 अप्रैल, 2023 तक अपनी मार्कशीट जमा करनी होगी। इसके अलावा उन्हें चेन्नई (तमिलनाडु) स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी (OTA) में ट्रेनिंग शुरू होने के 12 हफ्ते के अंदर अपनी डिग्री दिखानी होगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
भारतीय सेना में SSC के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन तीन चरण की परीक्षा के बाद होता है। पहले चरण में दस्तावेज सत्यापन, इसके बाद सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSB) का इंटरव्यू और फिर अंतिम चरण में मेडिकल परीक्षण किया जाता है।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं। अब 'officer entry appln/Login' पर क्लिक करें इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें। आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए जरूरी जानकारी दर्ज करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
चयन होने के बाद उम्मीदवारों को किस पद पर कितना वेतन मिलेगा?
लेफ्टिनेंट (लेवल-10): 56,100-1,77,500 रूपये मासिक कप्तान (लेवल-10 B): 61,300-1,93,900 रूपये मेजर (लेवल-11): 69,400-2,07,200 रूपये लेफ्टिनेंट कर्नल (लेवल-12 A): 1,21,200-2,12,400 रूपये कर्नल (लेवल-13): 1,30,600-2,15,900 रूपये ब्रिगेडियर (लेवल-13 A): 1,39,600-2,17,600 रूपये मेजर जनरल (लेवल-14): 1,44,200-2,18,200 रूपये लेफ्टिनेंट जनरल HG (लेवल-15): 1,82,200-2,24,100 रूपये लेफ्टिनेंट जनरल HG (लेवल-16): 2,05,400-2,24,400 रूपये VCOAS, सेना कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) (लेवल-17): 2,25,000 रूपये (फिक्स्ड) COAS (लेवल 18): 2,50,000 रूपये (फिक्स्ड) लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर तक के अधिकारियों को सैन्य सेवा वेतन (MSP) भी मिलेगा जो 15,500 रूपये होगा।