Page Loader
IGNOU से PhD करने के इच्छुक करें आवेदन, 7 जनवरी तक बढ़ाई गई तारीख
IGNOU PhD आवेदन फार्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 9-11 जनवरी तक का मिलेगा समय

IGNOU से PhD करने के इच्छुक करें आवेदन, 7 जनवरी तक बढ़ाई गई तारीख

लेखन तौसीफ
Jan 02, 2022
02:47 pm

क्या है खबर?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की PhD प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक और मौका दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक प्रवेश परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वह 7 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन मोड में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी, 2022 रात 11:50 बजे तक है। आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवार को 11 जनवरी, 2022 तक का समय मिलेगा।

बयान

NTA ने जारी किया अधिकारिक बयान

NTA ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 से बढ़ाकर 7 जनवरी, 2022 कर दी गई है। यह फैसला बड़ी संख्या में प्राप्त अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।" NTA ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वह बहुत सावधानी से आवेदन में सुधार करें क्योंकि सुधार अवधि के बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

आवेदन

IGNOU से PhD के लिए आवेदन कैसे करें?

IGNOU की PhD प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद IGNOU PhD रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। अब रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और मांगी गई जानकारियों को आवेदन फॉर्म में भरें। अब अपनी फोटो अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी करें। इसके साथ ही फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

चयन

इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को किस आधार पर चयनित किया जाएगा?

IGNOU के अनुसार, इंटरव्यू के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार चयनित किए जाएंगे जो प्रवेश परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) और विकलांग व्यक्तियों के मामले में 45 प्रतिशत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों को विषय विशिष्ट डॉक्टरेट अनुसंधान समिति के समक्ष सिनोप्सिस की प्रजेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा।

परीक्षा

16 जनवरी को आयोजित होगी PhD प्रवेश परीक्षा

बता दें कि IGNOU की PhD प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि 16 जनवरी, 2022 है। यह परीक्षा दिन के 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक संचालित की जाएगी और उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में बैठने की अनुमति सिर्फ उन छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंक (सामान्य श्रेणी के लिए) हासिल किए हों।