Page Loader
NTA UGC NET June 2020: 16 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा

NTA UGC NET June 2020: 16 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा

Feb 24, 2020
11:38 am

क्या है खबर?

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। जून में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए मार्च, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी गई है। इसका आयोजन 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए योग्यता देने के लिए किया जाता है। आइए जानें कब होगी परीक्षा।

तिथियां

इस तिथि तक होंगे आवेदन

UGC NET June 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2020 है। परीक्षा का आयोजन 15-20 जून, 2020 तक किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 15 मई, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा की रिजल्ट 05 जुलाई, 2020 को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे।

योग्यता

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत) नंबर के साथ मास्टर की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। मास्टर के अंतिम वर्ष वाले छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

परीक्षा में दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) शामिल हैं। दोनों पेपरों को हल करने के लिए उम्मीदवार को तीन घंटे का सयम दिया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। पहले पेपर में 50 प्रश्न और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे। प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पी होगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोंनो भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक मान्य ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें।