एग्रीकल्चर के UG और PG कोर्स में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में हो शामिल
क्या है खबर?
एग्रीकल्चर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीगवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) का आयोजन किया जाता है।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में एग्रीकल्चर के अंजरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
आइए जानें 2020 में कब होगी परीक्षा और कब से होंगे आवेदन।
तिथियां
कब से कब तक होंगे आवेदन?
NTA ICAR AIEEA 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 है।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01 जून, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट 15 जून, 2020 को किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलो और सीनियर रिसर्च फेलो के लिए भी प्रवेश दिया जाएगा।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
UG पाठ्यक्रम के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और PG के लिए 600 रुपये देने होंगे। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को UG पाठ्यक्रम के लिए 250 रुपये और PG के लिए 300 रुपये देने होंगे।
पात्रता
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर से (आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत) 12वीं करने वाले और कम से कम 16 साल के उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
वहीं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए स्नातक करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। UG पाठ्यक्रम की परीक्षा में 720 नंबर के 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं PG पाठ्यक्रम में 160 नंबर के 650 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। दोनों परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।
परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर इसके लिए लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
आवेदन करने के लिए आपको कई विवरण जैसे नाम, पता और जन्म तिथि आदि दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही आवेदन में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
आवेदन का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।