गूगल में इंटर्नशिप करने का मौका, मिलेगा 80,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड
भारत के अधिकांश कॉलेज छात्र करियर विकास के लिए दुनिया की मशहूर कंपनियों के साथ जुड़ना चाहते हैं। ऐसे युवाओं के पास गूगल के साथ काम करने का बेहतरीन मौका है। गूगल ने विंटर इंटर्नशिप, 2024 की घोषणा की है। अगर आप प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो ये इंटर्नशिप आपके लिए सुनहरा अवसर साबित होगी। आइए इस इंटर्नशिप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
किस पद के लिए है इंटर्नशिप?
गूगल अपने कार्यालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न के लिए प्रतिभाशाली लोगों की तलाश कर रहा है। इस इंटर्नशिप के दौरान आपको कंपनी के मेन प्रोडक्ट और सर्विसेज को समझने के साथ तकनीकी चुनौतियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये काम जटिल समस्याओं के लिए नवीन समाधान तैयार करने के बारे में है। इंटर्नशिप के दौरान आपको सर्च क्वालिटी बढ़ाना, कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म और नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी को विकसित करना, कॉम्प्लेक्स ऑक्शन सिस्टम, वीडियो इनडेक्सिंग को ऑटोमैटिक करना जैसे काम करने होंगे।
कहां होगी इंटर्नशिप, कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
ये इंटर्नशिप जनवरी, 2024 से शुरू होगी। इसकी अवधि 22 से 24 सप्ताह की होगी। इंटर्नशिप का स्थान बैंगलोर और हैदराबाद है। इसके अलावा उम्मीदवार तेलंगाना को भी अपना कार्यस्थल चुन सकते हैं। इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को 83,947 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड (भुगतान) मिलेगा। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवारों को 1 अक्टूबर, 2023 से पहले आवेदन करना होगा। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस इंटर्नशिप के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित तकनीकी क्षेत्र में स्नातक या मास्टर डिग्री कार्यक्रम में नामांकन होना जरूरी है। उम्मीदवारों को सॉफ्टवेयर विकास का अनुभव होना चाहिए और एक से अधिक भाषाएं जैसे C, C++, जावा, जावा स्क्रिप्ट, पाइथन में कोडिंग दक्षता होना भी जरूरी है। इसके अलावा डेटा संरचना, वेब एप्लिकेशन डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, बड़े सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित करना, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट से परिचित युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां रिज्यूम सेक्शन में अपना सीवी या बायोडाटा संलग्न करें। ध्यान रखें कि सीवी में कोडिंग भाषा दक्षता शामिल होना चाहिए। इसके बाद हायर एजुकेशन सेक्शन में जाएं और अपनी फील्ड भरें, डिग्री स्टेटस में नॉउ अटेंडिंग का विकल्प चुनें। अपने अनुभव और उपलब्धि से संबंधित रिकार्ड अपलोड करें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि 1 अक्टूबर के बाद आवेदन का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।