नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में लेना चाहते हैं दाखिला? ऐसे करें AILET की तैयारी
भारत में कई छात्र 12वीं के बाद करियर विकल्प के रूप में कानून के क्षेत्र को चुनते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए LLB/LLM जैसे कानून संबंधी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना अनिवार्य है। कानून की पढ़ाई के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थान है। इसमें प्रवेश लेने के लिए छात्र ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) में भाग लेते हैं। आइए जानते हैं स्नातक पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
सबसे पहले समझिए परीक्षा पैटर्न
AILET परीक्षा पेपर पेन मोड में आयोजित होती है। BALLB पाठ्यक्रम की परीक्षा में 150 सवाल और LLM पाठ्यक्रम की परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाते हैं। सवालों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक और गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होता है। BALLB परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और LLM परीक्षा में कानून की विभिन्न शाखाओं से सवाल आते हैं।
प्रभावी अध्ययन योजना बनाएं
इस साल AILET परीक्षा 10 दिसंबर को होगी। ऐसे में उम्मीदवारों को प्रभावी अध्ययन योजना बनानी चाहिए। अंतिम समय में परीक्षा तैयारी के लिए आपको पढ़ाई में ज्यादा समय देना होगा। अपनी अध्ययन योजना इस तरह बनाएं कि आप बिना थकावट के प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 घंटे पढ़ाई कर सकें। सभी विषयों पर बराबर ध्यान दें, प्रतिदिन के लक्ष्य को पूरा करें और लगातार पढ़ाई के बीच ब्रेक जरूर लें।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें
अपनी तैयारी का स्तर समझने और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करें। जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उनकी एक सूची बना लें। अब पिछली परीक्षाओं के पैटर्न को समझते हुए इन्हें कवर करें। आखिरी समय में कठिन टॉपिकों में उलझने से बचें। प्रत्येक विषय की बुनियादी अवधारणाओं वाले भाग को अच्छी तरह कवर कर लें, इससे आप जटिल सवालों को भी हल कर पाएंगे।
अंग्रेजी और रीजनिंग की तैयारी के लिए पढ़ें ये किताबें
अंग्रेजी की तैयारी के लिए नॉर्मन लुईस द्वारा लिखित वर्ड पावर मेड ईजी, डीवी प्रसाद द्वारा लिखित हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कम्पोजिशन, एसपी बख्शी द्वारा लिखित ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश, व्रेन और मार्टिन द्वारा लिखित हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर नामक किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं। रीजनिंग की तैयारी के लिए एपी भारद्वाज द्वारा लिखित लीगज अवेयरनेस एंड लॉजिकल रीजनिंग, आरएस अग्रवाल की ए मॉडर्न अप्रोच टू लॉजिकल रीजनिंग, आरके गुप्ता की लॉजिकल रीजनिंग किताब का उपयोग करें।
करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए पढ़ें ये किताबें
करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के अनुभाग में छात्र अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते हैं। इसकी तैयारी के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें। इसमें खेल, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, सरकारी नीति, कला, राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समझौते, अंतरराष्ट्रीय संगठनों से संबंधित जानकारियों को कवर करें। तैयारी के लिए द हिंदू, इकोनॉमिक्स टाइम्स, द टेलीग्राफ और द इंडियन एक्सप्रेस जैसे अखबार उपयोगी हैं। अखबार के अलावा उम्मीदवार प्रतियोगिता दर्पण, मनोरमा ईयर बुक, सामान्य अध्ययन ल्यूसेंट नामक किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं।