Page Loader
CAT की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी सफलता
CAT के लिए तैयारी के लिए अपनाएं टॉपर्स की ये टिप्स (तस्वीरः फ्रीपिक)

CAT की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी सफलता

लेखन राशि
Oct 10, 2023
12:16 pm

क्या है खबर?

देश के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में शामिल होते हैं। इस साल CAT परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को होगा, ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा में सफलता के लिए सही रणनीति और लगातार मेहनत की आवश्यकता होती है। अंतिम दिनों में परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार टॉपर्स द्वारा बताई गई इन टिप्स का पालन कर सकते हैं।

#1

अनावश्यक दबाव को दूर करें

परीक्षा तैयारी के दौरान अतिरिक्त शैक्षणिक दबाव से उम्मीदवारों का अंतिम प्रदर्शन खराब होता है। ध्यान रखें शांत दिमाग ही सफलता की कुंजी है। अगर आप दबाव को प्रबंधित करना सीख लेंगे तो परीक्षा हॉल में बेवजह नहीं घबराएंगे। अनावश्यक दबाव से बचने के लिए प्रत्येक दिन मेडिटेशन करें, सकारात्मक लोगों के साथ रहें। लगातार पढ़ाई की अपेक्षा ब्रेक लेकर पढ़ें, इससे मानसिक रूप से ज्यादा सक्रिय रहेंगे और कम समय में ज्यादा पढ़ाई कर पाएंगे।

#2

समय प्रबंधन करें

अधिकांश टॉपर्स का कहना है कि परीक्षा में सफलता के लिए समय प्रबंधन करना बेहद जरूरी है। CAT परीक्षा में मौखिक योग्यता और पढ़ने की समझ, डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क, मात्रात्मक क्षमता के 3 खंड होते हैं। इनके सवालों को निर्धारित समय में हल करना होता है। ऐसे में उम्मीदवार समय प्रबंधन के लिए रणनीति बना लें। सवालों को हल करने के लिए शॉर्टकट सीखें और टाइमर लगाकर मॉक टेस्ट हल करें।

#3

मॉक टेस्ट हल करने की योजना बनाएं

परीक्षा से करीब 2 महीने पहले से मॉक टेस्ट हल करने और विश्लेषण करने पर ध्यान देना चाहिए। मॉक टेस्ट के बीच में 2 से 3 दिन का गैप दें, इस दौरान पिछले मॉक टेस्ट में की गई गलतियों को पहचानें और सभी गलतियों पर काम करके अगले मॉक टेस्ट की योजना बनाएं। अगर आप किसी विषय में कमजोर हैं तो उस क्षेत्र में पकड़ मजबूत करने के लिए अनुभागीय मॉक टेस्ट हल करें।

#4

गलतियों से सीखें

कई बार मॉक टेस्ट में कम नंबर आने पर उम्मीदवार परीक्षा तैयारी से दूर भागने लगते हैं। ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों को अपनी गलतियों से सीख लेना चाहिए। तैयारी छोड़ने की अपेक्षा अपने ज्ञान और कौशल के स्तर पर काम करें। छोटी और मूर्खतापूर्ण गलतियों से बचने का प्रयास करें। कई बार एकाग्रता में कमी और चूक के कारण गलतियां हो जाती हैं। टॉपर छात्रों की सलाह है कि उम्मीदवार अपनी गलतियों को नजरअंदाज बिल्कुल न करें।

#5

प्रेरित रहें

इस परीक्षा में सफलता के लिए तैयारी के दौरान प्रेरित बने रहना जरूरी है। अधिकांश छात्र कुछ विषयों में कठिनाई होने पर और मॉक टेस्ट में नंबर कम आने पर हार मान लेते हैं, लेकिन ये सही नहीं है। उम्मीदवारों को अपनी क्षमताओं पर विश्वास कर तैयारी करते रहना चाहिए। पढ़ाई में निरंतरता लाने के लिए छोटे-बड़े लक्ष्य हासिल कर अपने आप को पुरस्कृत करें। नियमित रूप से शिक्षकों और अनुभवी छात्रों से मार्गदर्शन लेते रहें।