IBPS PO मुख्य परीक्षा आज, परीक्षार्थियों को करना होगा इन निर्देशों का पालन
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा आज (5 नवंबर) है। ये परीक्षा 3,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हो रही है, इसमें कई परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा केवल 1 पाली में आयोजित होगी। इसका समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक है। इस परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले पहुंचे केंद्र
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 1 घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा। यहां उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। विशेष पोशाक पहनने वाले आवेदकों को अन्य उम्मीदवारों से जल्दी केंद्र पर पहुंचना चाहिए ताकि जांच के लिए पर्याप्त समय मिल सके। दिव्यांग उम्मीदवार भी अपने लेखक की जांच के लिए जल्दी पहुंचे। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद हो जाएगा। इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र ले जाना जरूरी है। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड या वोटर आईडी में से कोई एक दस्तावेज ले जा सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाकर ले जाना होगा। उम्मीदवार केवल वही फोटो चिपकाएं जिसे उन्होंने आवेदन करते समय अपलोड किया हो। दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अपना PwD प्रमाणपत्र लेकर जाना होगा।
इन वस्तुओं के साथ प्रवेश प्रतिबंधित
परीक्षा केंद्र में कोई भी घड़ी, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, सोना या कृत्रिम आभूषणों के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थी कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, या इलेक्ट्रॉनिक पैन लेकर नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी प्रतिबंधित हैं। उम्मीदवार केवल पानी को बोतल और पेन लेकर जा सकेंगे। प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने की स्थिति में उम्मीदवारों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
उम्मीदवार रखें इन बातों का ध्यान
प्रत्येक उम्मीदवार को उनके रोल नंबर का संकेत देते हुए एक सीट आंवटित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी आवंटित सीट पर ही बैठना होगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। ऐसे में उम्मीदवार सुनिश्चित करें कि कंप्यूटर पर उपलब्ध पेपर कोड और सेंटर कोड सही है। लेखन कार्य के लिए परीक्षा केंद्र में रफ शीट प्रदान की जाएगी। केवल इस पर ही गणना कार्य करें और परीक्षण समाप्त होने के बाद इस शीट को पर्यवेक्षक को सौंप दें।