IBPS PO भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) या मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। IBPS ने इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आपने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था तो आप IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बैंक में एक PO का क्या काम होता है?
PO की जॉब प्रोफाइल में आम तौर पर ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना, बैंक के व्यवसाय को बेहतर बनाना, नकदी गतिविधियों को संभालना, भुगतानों की मंजूरी को मैनेज करना और ग्राहक के खातों को मैनेज करना आदि कार्य शामिल होते हैं।
IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कब होगा?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त शुरू हुई थी और इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 22 अगस्त तक का समय दिया गया था। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए IBPS परीक्षा का आयोजन 15, 16 और 22 अक्टूबर को करेगा। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम नवंबर में जारी कर दिए जाएंगे और इसी महीने मुख्य परीक्षा का आयोजन होने की संभावना है। बता दें कि मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा दिसंबर होगी।
किस बैंक में कितनी भर्ती होंगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, IBPS की तरफ से आयोजित इस भर्ती अभियान के माध्यम से PO या मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 6,432 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में 535 पदों, केनरा बैंक में 2,500 पदों, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 500 पदों, पंजाब एंड सिंध बैंक में 253 पदों, यूको बैंक में 550 पदों और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2,094 पदों पर भर्ती की जाएगी।
PO की परीक्षा के लिए सिलेबस क्या है?
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट: सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, प्रतिशत और व्यय, समय और कार्य, श्रृंखला, सर्वेक्षण और सूचकांक, संख्या प्रणाली और अनुपात आदि। अंग्रेजी भाषा: वाक्य सुधार, त्रुटि खोलना, वन वर्ड रिप्लेसमेंट, जंबल्ड सेंटेंस, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन आदि। रीजनिंग: कोडिंग-डिकोडिंग, लॉजिकल रीजनिंग, अल्फान्यूमेरिक सीरीज, नॉन-वर्बल रीजनिंग, कोडेड इनइक्वालिटीज, रैंकिंग या अल्फाबेट टेस्ट आदि। सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स: अर्थव्यवस्था आधारित वर्तमान मामले, संविधान, बैंकिंग समाचार, सरकारी योजनाएं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन, भारतीय इतिहास, आदि।
कितने अंक की होगी IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा?
IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा। इसके पेपर सॉल्व करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। इसके तीन भाग होंगे, जिसमें अंग्रेजी भाषा के 30 सवाल (30 अंक), क्वांटेटिव एप्टीट्यूड 35 सवाल (35 अंक) और रिजनिंग एबिलिटी के 35 सवाल (35 अंक) होंगे। इसमें प्रत्येक भाग के लिए उम्मीदवार को 20-20 मिनट मिलेंगे और गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार 'CRP-PO/MTs-XII' के लिए डाउनलोड मुख्य प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदक अपने पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्मतिथि लिखें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।