इंटीरियर डिजाइनिंग में है रुचि, तो यहां से जानें कैसे बनें इंटीरियर डिजाइनर
क्या आपको अपना घर, ऑफिस आदि सझाने में अच्छा लगता है? क्या आपकी सजावट की सब सराहना करते हैं? अगर ऐसा है तो आपको इस बात का ध्यान रखते हुए अपना करियर बनाना चाहिए। आप अपने इस शौक और कौशल को अपने बेहतर करियर के लिए चुन सकते हैं। हम बात कर रहे हैं इंटीनियर डिजाइनिंग की। जी हां, आप इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते हैं। आइए आज के इस लेख से जानते हैं कि आप इंटीरियर डिजानर कैसे बने।
क्या है इंटीरियर डिजाइनिंग
इंटीरियर डिजाइन एक प्रकार की कला, है जो रचनात्मक और व्यावहारिक दोनों है। इंटीरियर डिजाइनिंग विभिन्न प्रकार के लोगों के लिए है। आप एक फ्रीलांसर के रूप में या एक डिजाइन फर्म में परमानेंट इंप्लॉई के रूप में काम कर सकते हैं। डिजाइनर कई जगह जैसे हरी खाली स्थान (Green Spaces), घर के डिजाइन या कॉर्पोरेट के लिए होते हैं। आप किसी एक के लिए या आप दोनों क्षेत्र के लिए डिजाइनिंग कर सकते हैं।
12वीं के बाद कर सकते हैं कोर्स
अगर आपने 12वीं पास किया है, तो आपके पास इंटीरियर डिजाइनर बनने का अच्छा मौका है। आप 12वीं के इंटीरियर डिजाइनिंग का डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स एक साल से तीन साल तक का होता है। आर्ट्स से 12वीं करने वालों के लिए यह अच्छा करियर है। इंटीरियर डिजाइनिंग के अंतर्गत आप ऑफिस डिजाइनिंग, बिजनेस डिजाइनिंग, किचन डिजाइनिंग, रूम्स डिजाइनिंग में विशेषज्ञता भी प्राप्त कर सकते हैं।
कर सकते हैं ये डिग्री या डिप्लोमा
आप एक साल का डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइन, पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइन एंड डेकोरेशन और दो साल का डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइन, एडवांस डिप्लोमा इन इंटीरियर और बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर के अलावा तीन साल की B.Sc इन इंटीरियर डिज़ाइन कर सकते हैं।
एक पोर्टफ़ोलियो बनाएं
अपने सभी अच्छी और गुणवत्ता वाले कार्यों की तस्वीरें लेकर एक पोर्टफोलियो बनाएं। इंटीरियर डिजाइनरों की मांग करने वाले लोग हमेशा आपसे एक अच्छे और उच्च गुणवत्ता वाले पोर्टफोलियो की मांग करते हैं। इससे न केवल आपके संभावित ग्राहकों को आपका सर्वोत्तम कार्य देखने को मिलता है बल्कि यह आपको किसी कंपनी को आपका काम दिखने में भी मदद करेगा। पोर्टफोलियो में फोटो के अलावा अपने डिज़ाइन, स्केच और विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं के उदाहरण भी होने चाहिए।
NCIDQ परीक्षा में हो शामिल
अपनी व्यावसायिक स्थिति (Professional Status) को प्रमाणित करने के लिए आपको नेशनल काउंसिल फॉर इंटीरियर डिज़ाइन क्वालिफिकेशन (NCIDQ) परीक्षा में शामिल होना चाहिए। परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास छह साल की संयुक्त शिक्षा और प्रोफेशनल कार्य का अनुभव होना चाहिए। तकनीकी कौशल, डिजाइन कौशल और व्यावसायिक ज्ञान एक बार में नहीं सीखा सकते और लगातर शिक्षा से डिजाइनर की स्किल्स आदि अप-टू-डेट रह सकती हैं। आप इंटीरियर डिजाइन सतत शिक्षा परिषद (DCEC) से हमेशा सीख सकते हैं।