बिहार बोर्ड ने बताया कब आएंगे 12वीं के नतीजे, जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार
क्या है खबर?
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जल्द जारी होने वाला है।
अभी मेरिट लिस्ट को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है और टॉपरों की कॉपियों के फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है।
कहा जा रहा है कि इसी सप्ताह यानि 15 से 20 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो सकते हैं।
बोर्ड परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
तारीख
नतीजों की तारीख जल्द होगी घोषित
बिहार बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, परिणाम की तारीख और समय की घोषणा कम से कम एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से की जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है और नतीजे इसी सप्ताह घोषित किए जाने की संभावना है।
BSE परिणाम, पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा। इसके तुरंत बाद नतीजे चेक करने का लिंक सक्रिय हो जाएगा।
परीक्षार्थी
फरवरी में हुई थीं परीक्षाएं
बिहार बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हुई थीं और 11 फरवरी को समाप्त हो गई थीं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित हुई थी।
12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था, जिसमें 6,81,795 पुरूष और 6,36,432 महिला छात्र थीं।
बोर्ड ने 3 मार्च को 12वीं की उत्तर कुंजी जारी कर दी थी और छात्रों को आपत्ति उठाने के लिए 6 मार्च तक का समय दिया गया था।
पासिंग
असफल उम्मीदवारों को मिलेगा एक और मौका
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे, उन्हें खुद को साबित करने के लिए एक और मौका दिया जाएगा।
बोर्ड की ओर से परीक्षा में फेल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा नतीजे आने के बाद की जाएगी।
रिजल्ट
पिछली बार कैसे रहे थे नतीजे?
पिछले साल बिहार बोर्ड ने परीक्षा संपन्न होने के एक महीने के अंदर ही 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी थी।
पिछली बार के नतीजों में तीनों संकायों में लड़कों ने टॉप किया था। 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.15 फीसदी रहा था।
आर्ट्स संकाय में सर्वोच्च अंक प्रतिशत 96.40 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में 94.40 प्रतिशत और कॉमर्स संकाय में 94.60 प्रतिशत रहा था।
साल 2022 का परिणाम साल 2021 की तुलना में बेहतर था।
जानकारी
कैसे चेक करें नतीजे?
उम्मीदवार सबसे पहले नतीजों की आधिकारिक वेबसाइट खोलें। यहां कुछ ही समय बाद परिणाम की डायरेक्ट लिंक सक्रिय कर दी जाएगी। इसके बाद छात्रों को रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा। जानकारी सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।