हनीमून के लिए ओवररेटेड हैं भारत की ये 5 जगहें, जानें से पहले करें विचार
हनीमून के लिए सही जगह का चुनाव करना कोई आसान काम नहीं है। अगर आप हनीमून के लिए देश की ही किसी जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए यहां की कुछ जगहें बहुत ओवरहाइप्ड हैं, यानी बहुत फेमस तो हैं, लेकिन हनीमून लायक नहीं हैं। आइए आज हम आपको भारत की पांच ऐसी जगहें बताते हैं, जिनको अपने हनीमून के लिए चुनने से पहले थोड़ा विचार कर लेना चाहिए।
मसूरी
उत्तराखंड में स्थित मसूरी एक हिल स्टेशन है, जिसे 'क्वीन ऑफ द हिल्स' के नाम से भी जाना जाता है। बेशक मसूरी एक खूबसूरत जगह है, लेकिन इस छोटे से हिल स्टेशन में केम्प्टी फॉल्स के अलावा और कुछ भी देखने को नहीं है। इसके बजाय आप उत्तराखंड की चकराता नामक जगह को चुन सकते हैं, जो हरे-भरे जंगल समेत हिमालय पर्वतमाला से घिरा हुआ है। आप यहां के शानदार खरंबा पर्वत पर ट्रेकिंग कर सकते हैं।
ऊटी
दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन ऊटी, पानी की कमी और बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ बढ़ते व्यावसायीकरण के कारण धीरे-धीरे अपना आकर्षण खो रहा है। इसकी बजाय आप हरियाली से घिरे केरल के वायनाड को अपने हनीमून के लिए चुन सकते हैं क्योंकि यहां की खूबसूरत वादियां और रोमांटिक मौसम किसी भी नवविवाहित जोड़े के हनीमून को यादगार बना सकता है।
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल का मशहूर हिल स्टेशन दार्जिलिंग एक भीड़-भाड़ वाला पर्यटन स्थल है और यहां टाइगर हिल से कंचनजंगा सूर्योदय के अलावा ज्यादा कुछ नहीं है। इसकी बजाय आप असम का दौरा कर सकते हैं, जहां लोकप्रिय वन्यजीव अभयारण्यों के साथ-साथ माजुली द्वीप, सतरगांव और गरभंगा जैसे कुछ खूबसूरत जगहे हैं। इसके अतिरिक्त, यहां खूबसूरत चाय के बगान भी हैं, जहां अपने पार्टनर के साथ घूमकर आपको शानदार अनुभव मिल सकता है।
शिमला
शिमला ने भी अपने शांतिपूर्ण वातावरण होने का टैग खो दिया है। वैसे तो शिमला का माल रोड बहुत प्रसिद्ध है, लेकिन आप यहां की सड़कों पर एक रोमांटिक और सुखदायक सैर नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह एक भीड़-भाड़ वाली जगह बन चुकी है। इसकी बजाय आप हिमाचल प्रदेश के 9,000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद नारकंडा नामक जगह पर जा सकते हैं। आप यहां के हाटू पीक पर ट्रेकिंग कर सकते हैं या तनु जुब्बर झील जा सकते हैं।
जयपुर
राजस्थान की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक जयपुर नवविवाहित जोड़ों के बीच छुट्टी मनाने का पसंदीदा स्थान है, लेकिन अब यहां बड़े पैमाने पर पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है और महंगे आवास ने इस जगह को कम आदर्श बना दिया है। इसकी बजाय आप राजस्थान की बूंदी नामक जगह की यात्रा कर सकते हैं, जो प्राचीन महलों, बावड़ियों, मंदिरों और किलों से भरा हुआ है। इसके अतिरिक्त, यहां रोमांटिक सैर के लिए कई जगहे हैं।