दुनियाभर में बढ़ी कैंसर रोग विशेषज्ञों की मांग, इस क्षेत्र में ऐसे बनाएं करियर
भारत में डॉक्टर बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है। डॉक्टर हृदय रोग, पेट रोग समेत अन्य प्रकार की बीमारियों का इलाज करते हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करने वाले डॉक्टर ऑन्कोलॉजिस्ट कहलाते हैं। वर्तमान समय में बदलती जीवनशैली के कारण कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में दुनियाभर में कैंसर रोग विशेषज्ञों की मांग बढ़ गई है। ये क्षेत्र 12वीं के बाद बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं।
कैंसर रोग उपचार की पद्धतियां
मेडिकल: ये दवा आधारित उपचार पर केंद्रित है, इसमें इम्यूनोथेरेपी और कीमोथेरेपी से उपचार किया जाता है। विकिरण (रेडिएशन): इसमें कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के साथ उपचार होता है। सर्जिकल: इसमें ज्यादातर इलाज ऑपरेशन करके किया जाता है, जिसमें बायोप्सी भी शामिल है। इसके अलावा कैंसर रोग विशेषज्ञों के भी कई प्रकार होते हैं। इसमें स्त्री रोग, हेमेटोलॉजिस्ट (रक्त कैंसर विशेषज्ञ), न्यूरो (मस्तिष्क कैंसर विशेषज्ञ), यूरोलॉजिस्ट (जननांग कैंसर रोग विशेषज्ञ) शामिल हैं।
कौनसा कोर्स करें?
विज्ञान विषय से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार ही कैंसर रोग विशेषज्ञ के रूप में करियर बना सकते हैं। उम्मीदवारों को NEET परीक्षा पास करके 5 वर्षीय MBBS कोर्स में दाखिला लेना होगा। इसके बाद 3 साल का स्नातकोत्तर कोर्स करना होगा। इसमें MCh इन सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, DM इन मेडिकल ऑन्कोलॉजी, MS इन ऑन्कोलॉजी, MD इन रेडियोथेरेपी, MD इन सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, DNB इन रेडिएशन ऑन्कोलॉजी जैसे डिग्री कोर्स शामिल हैं। इसके बाद आपको इंटर्नशिप कर लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
किस संस्थान से करें पढ़ाई?
उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS दिल्ली), SRM विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, डॉ एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान, जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, अमृता विश्व विद्यापीठम, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, मद्रास मेडिकल कॉलेज, AIIMS जोधपुर, AIIMS भोपाल, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान भी शीर्ष शिक्षा संस्थान हैं।
कितना मिलता है वेतन?
डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको नौकरी के बेहतर अवसर मिलेंगे। चिकित्सा के अन्य क्षेत्रों की तुलना में इस क्षेत्र में वेतन सबसे अधिक है। आप सरकारी और निजी अस्पतालों में काम कर सकते है। इसके अलावा विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं। कैंसर रोग विशेषज्ञ का शुरुआती वेतन 1,00,000 रुपये प्रतिमाह तक होता है। अगर आप सर्जरी या विकिरण थेरेपी से उपचार करते हैं तो वेतन लाखों में हो सकता है।