DU ने वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम के लिए मांगे आवेदन, इतना मिलेगा प्रशिक्षण भत्ता
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम, 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस इंटर्नशिप को छात्र कल्याण डीन कार्यालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप शुरू होने की संभावित तारीख 1 नवंबर है। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस इंटर्नशिप के लिए किसी भी पाठ्यक्रम के पहले वर्ष या पहले सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र आवेदन नहीं कर पाएंगे। किसी स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के दूसरे, तीसरे या अंतिम वर्ष पढ़ने वाले नियमित छात्र ही इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे किसी भी आयु के अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कितने महीने की है इंटर्नशिप?
ये इंटर्नशिप अंशकालिक यानि पार्ट टाइम है, इसमें उम्मीदवारों को प्रति सप्ताह 8 से 10 घंटे ही काम करना होगा। उम्मीदवारों को अपनी सुविधा के अनुसार काम करने की अनुमति दी जाएगी। इस इंटर्नशिप की अधिकतम अवधि शामिल होने की तारीख से 6 महीने तक रहेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5,250 रुपये प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा। इंटर्नशिप के आखिर में छात्रों को एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जो संबंधित विभाग से संतोषजनक मूल्यांकन रिपोर्ट से संबंधित होगा।
किन विभागों में करना होगा काम?
इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इनमें डीन कार्यालय, निदेशक कार्यालय, प्रॉक्टर कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, केंद्रीय संदर्भ पुस्तकालय, छात्र पुस्तकालय, खेल परीषद, परीक्षा शाखा शामिल हैं। इसके अलावा इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को क्लस्टर इनोवेशन सेंटर, अनुसंधान परिषद, वित्त कार्यालय, विभागीय प्रयोगशालाएं, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग, सेंटर ऑफ ग्लोबल स्टडीज जैसे विभागों में भी काम करने का अवसर मिल सकेगा।
केवल 1 बार उठा सकते हैं इंटर्नशिप का लाभ
DU हर साल वाइस चांसलर इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगाता है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला कोई भी छात्र पूरे कोर्स के दौरान केवल 1 बार ही इस इंटर्नशिप योजना का लाभ उठा सकता है। इंटर्नशिप के दौरान अगर छात्र का प्रदर्शन संतोषजनक रहता है तो ही उसे प्रमाणपत्र दिया जाता है। इंटर्नशिप में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, मोबाइल नंबर, पिछले सेमेस्टर में प्राप्त अंक, डिग्री और शीर्ष विभाग से सिफारिश पत्र की जानकारी देनी होगी।