Page Loader
मोबाइल ऐप डेवलपर के क्षेत्र में बनाएं करियर, जाने कौन सा कोर्स करने से मिलेगी नौकरी
अपने बिजनेस को चलाने के लिए सभी अपना ऐप लांच कर रहे हैं और इसी के साथ ऐप डेवलपर की मांग भी बढ़ रही है

मोबाइल ऐप डेवलपर के क्षेत्र में बनाएं करियर, जाने कौन सा कोर्स करने से मिलेगी नौकरी

लेखन तौसीफ
Oct 26, 2022
07:22 pm

क्या है खबर?

डिजिटलीकरण के इस युग में इंटरनेट और मोबाइल फोन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं और अब लगभग हर काम ऑनलाइन हो रहा है। आजकल अपने बिजनेस को चलाने के लिए सभी अपना ऐप लांच कर रहे हैं, जिसके कारण मोबाइल ऐप डेवलपमेंट की जानकारी रखने वाले युवाओं की मांग भी बढ़ रही है। अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो आज हम आपको इसी क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऐप डेवलेपमेंट

ऐप डेवलेपमेंट क्या है?

जिस तरीके से किसी कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बनाया जाता है, उसी तरीके से एंड्रॉयड और iOS जैसे प्लेटफॉर्म के लिए भी सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं। मोबाइल ऐप ऐसा ही एक सॉफ्टवेयर होता है। इसका उद्देश्य मोबाइल यूजर को वीडियो गेमिंग, वीडियो कॉलिंग, ई-मेल और म्यूजिक आदि सुविधाएं उपलब्ध कराना होता है। इन मोबाइल ऐप की प्रोग्रामिंग जो पेशेवर लोग करते हैं, उन्हें ही मोबाइल ऐप डेवलपर कहा जाता है।

योग्यता

ऐप डेवलपर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

ऐप डेवलपर बनने के लिए डिप्‍लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं। ये कोर्स तीन महीने से लेकर चार साल तक के हो सकते है। कक्षा 12 के बाद इन कोर्सेज का चुनाव किया जा सकता है। बता दें कि इस फील्‍ड में कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को प्राथमिकता दी जाती है। इसके लिए छात्र को डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग और डेटा स्‍ट्रक्‍चर की जानकारी होना जरूरी है।

ऐप डेवलपर

मोबाइल ऐप डेवलपर का काम क्या होता है?

कंप्‍यूटर, स्‍मार्टवॉच, टैब और मोबाइल फोन के लिए विभिन्‍न ऐप्‍स का निर्माण ऐप डेवलपर ही करता है। मोबाइल ऐप डेवलपर कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से मोबाइल ऐप को तैयार करते हैं। इसके बाद टेस्टिंग और इम्प्लीमेंट का प्रोसीजर अपनाया जाता है। हर पैमाने पर खरा उतरने के बाद ऐप को ऐप स्टोर पर यूजर्स के लिए अपलोड कर दिया जाता है। बाद में यूजर की जरूरत के अनुसार इसे अपडेट भी किया जाता है।

कोर्स

ऐप डेवलपर बनने के लिए कौन से कोर्स किए जा सकते हैं?

सर्टिफिकेट कोर्स इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) इन कंप्यूटर साइंस बैचलर ऑफ साइंस (BSc) इन कंप्यूटर साइंस बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME) इन कंप्यूटर साइंस पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

संस्थान

देश के इन संस्थानों से कर सकते हैं मोबाइल ऐप डेवलपमेंट कोर्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास IIT बॉम्बे IIT खड़गपुर IIT दिल्ली IIT रुड़की IIT कानपुर IIT हैदराबाद IIT गुवाहाटी जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (BITS), पिलानी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश