इशिता राठी ने बिना कोचिंग के ही UPSC परीक्षा में हासिल की 8वीं रैंक!
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को बिना कोचिंग के पास करना आसान बात नहीं है। ऐसे बहुत ही कम उम्मीदवार हैं जो बिना किसी कोचिंग की मदद से इतनी बड़ी परीक्षा को ना सिर्फ पास करते हैं, बल्कि टॉपर बनकर युवाओं को प्रेरित करते हैं। ऐसा ही एक नाम है इशिता राठी का, जिन्होंने इस परीक्षा में ऑल इंडिया आठवीं रैंक हासिल की। आइए जानते हैं उनकी इस सफलता की कहानी के बारे में।
कौन हैं इशिता राठी?
IAS इशिता उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनोमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया और फिर चेन्नई स्थित मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वे UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं।
इशिता के माता-पिता दिल्ली पुलिस में करते हैं नौकरी
उनकी मां मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) हैं और पिता आईएस राठी है और वो दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। वहीं, उनके चाचा केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में हैं। इशिता के भाई भी उन्हीं की राह पर चलकर UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि उनके अभिभावकों ने पढ़ाई में उनका साथ दिया।
इशिता को तीसरे प्रयास में मिली सफलता
इशिता ने बताया कि उन्होंने UPSC की परीक्षा पास करने के लिए तीन प्रयास दिए। वह बताती है कि परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उन्होंने पूरा सिलेबस चेक किया था, जिसके बाद उन्होंने रणनीति तैयार की। इशिता ने बताया कि UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। उन्होंने पढ़ाई के लिए अपने नोट्स खुद तैयार किए और अपने सिलेबस को बिना किसी की मदद लिए पूरा किया।
पिछले वर्ष के टॉपर्स की रणनीति से हुआ इशिता को फायदा
इशिता ने सिविल सेवा की तैयारी की शुरुआत पिछले वर्ष के टॉपर्स की रणनीति को सुनकर किया और यह उनके बहुत काम आई। अपनी तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए वह कहती हैं कि सिलेबस को देखने के बाद उन्होंने महसूस किया कि इन विषयों को अपने आप कवर किया जा सकता है। वहीं, बहुत सारी स्टडी मैटेरियल इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसे आसानी से समझकर पढ़ा जा सकता है।
UPSC उम्मीदवारों को इशिता ने दी ये सलाह
इशिता ने कहा कि UPSC 2021 के परिणामों में वह शीर्ष 10 की सूची में अपना नाम पाकर हैरान थीं। वह कहती हैं कि यह परीक्षा बहुत अनिश्चित है, हर प्रयास पिछले प्रयास से बहुत अलग होता है। UPSC उम्मीदवारों को अपनी सलाह देते हुए उन्होंने कहा, "सबसे पहले आत्मविश्वासी बनें। सकारात्मक लोगों के बीच रहें और आश्वस्त रहें कि आपने जो परीक्षा की तैयारी की है, आप उसे पास कर लेंगे।"