प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग जरूरी नहीं, घर पर इस तरह करें तैयारी
प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए कोचिंग से ज्यादा आपका अनुशासित होना जरूरी है। छात्र घर पर रहकर भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए पढ़ाई की दिनचर्या को सावधानीपूर्वक नियंत्रित करने में माहिर होना जरूरी है। अपने लक्ष्य के प्रति दिन रात कड़ी मेहनत के साथ-साथ कुछ अन्य बातों पर भी ध्यान देना आवश्यक है। आइए जानते है कि छात्र बिना कोचिंग के प्रतियोगी परीक्षा में कैसे सफल हो सकते हैं।
पढ़ाई के लक्ष्यों को पूरा करें
कई सारे विषय होने के कारण पढ़ने में उलझन आती है कि किस विषय पर सबसे पहले और ज्यादा ध्यान दें। ऐसे में परीक्षा पाठ्यक्रम और पिछले साल के प्रश्नपत्रों की मदद से अपने लक्ष्य को समझें और पढ़ाई करें। स्वाध्याय करते समय अनुशासन और निर्देशन की कमी की वजह से विद्यार्थी पढ़ाई के लक्ष्य पूरे नहीं करते। ऐसे में पढ़ाई का दबाव बनाए रखें और प्रतिदिन के लक्ष्य को किसी भी हाल में पूरा करने की कोशिश करें।
सही अध्ययन योजना बनाएं
कम समय में ज्यादा पढ़ाई करने के लिए अच्छी अध्ययन योजना बनाएं। प्रत्येक विषय को पढ़ने के लिए समय बांटे। कठिन विषयों को ज्यादा पढ़ें। अध्ययन योजना में रिवीजन, अभ्यास और मूल्यांकन को समय दें। घर में पढ़ाई के लिए सही वातावरण होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में पढ़ाई के लिए शांत, हवादार और रोशनीयुक्त कमरे का चुनाव करें। मोबाइल चलाने की आदत से कई विद्यार्थी पढ़ाई में पीछे होते हैं, इस आदत को सुधारें।
सही मार्गदर्शन लें
घर पर पढ़ते वक्त कई बार कुछ विषयों में दिक्कत आती है। ऐसे में अपने शिक्षक या मित्रों की सहायता लेने में संकोच न करें। किसी विषय में बोरियत होने पर ग्रुप स्टडी कर सकते हैं। पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें और निशुल्क में अपनी समस्याओं का समाधान खोजें। परीक्षा के लिए सही मार्गदर्शन समय बर्बाद होने से बचाता है। ऐसे में समय-समय पर अपने शिक्षकों की सलाह लेते रहें और उनका पालन करें।
अभ्यास और रिवीजन है महत्वपूर्ण
प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए अभ्यास और रिवीजन बेहद महत्वपूर्ण है। लंबे समय तक जानकारियों को याद रखने के लिए दैनिक, साप्ताहिक और मासिक तौर पर रिवीजन योजना बनाएं। समय-समय पर अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए मॉक टेस्ट हल करें। मॉक टेस्ट हल करने से आपकी याददाश्त भी बेहतर होगी और आप अपने कमजोर क्षेत्रों का पता लगा सकेंगे। अभ्यास से परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।
मानसिक स्वास्थ्य का रखें ध्यान
बिना कोचिंग के पढ़ाई करने के लिए आपने मन को एकाग्र करना अति आवश्यक है। इसके साथ ही मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी जरूरी है। मन लगाकर पढ़ाई करें और सर्वोत्तम प्रदर्शन करने का प्रयास करें। सुबह जल्दी उठकर रोजाना व्यायाम करें, इससे दिमाग तनावमुक्त रहेगा और पढ़ाई में मन लगेगा। अच्छी याददाश्त के लिए अच्छा भोजन जरूरी है। प्रोटीन, डेयरी उत्पाद और सोया उत्पाद लें। पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें।