बेहतर नौकरी पाने के लिए ऐसे करें इंटरव्यू की तैयारी
अच्छी शिक्षा, उच्च प्रतिभा और कौशल होने के बाद भी कई बार नौकरी नहीं मिलती। बार-बार मिल रही अस्वीकृति (रिजेक्शन) का मुख्य कारण खराब इंटरव्यू है। अगर आपका इंटरव्यू ही बेकार गया तो न आपको नौकरी मिलेगी और न ही उस संस्थान में अपना कौशल दिखाने का मौका। पर्सनालिटी डेवलपमेंट और करियर में आगे बढ़ने के लिए इंटरव्यू पास करने का कौशल होना जरूरी है। आइए जानते है कि बेहतर नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें।
कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करें
इंटरव्यू में जाने से सबसे पहले जिस संस्थान में काम करना चाहते हैं, उस संस्थान की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। संस्थान का काम, उसके मालिक का नाम, उसका लक्ष्य, संस्थान की अन्य शाखाएं, विभिन्न विभाग और संस्थान से जुड़ी अन्य जानकारी और तथ्यों को जानें। कंपनी की वेबसाइट के जरिए कंपनी के बारे में जानकारी जुटाएं। कंपनी द्वारा किए गए नवाचारों के बारे में पढ़ें ताकि इंटरव्यू के वक्त कोई हिचकिचाहट न हो।
इन दस्तावेजों को साथ रखें
कई बार इंटरव्यू के दौरान आपसे कुछ दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) मांगे जाते है। ऐसे में इंटरव्यू में जाने से पहले ये देख लें कि आपके पास सभी डॉक्यमेंट रखें है या नहीं। अपने स्कूल और कॉलेज की शैक्षिक डिग्री और प्रमाणपत्र, अन्य परीक्षा के दस्तावेज भी जरूर ले जाएं। अपने रिज्यूम को आकर्षक बनाएं और इसमें अपने अनुभव को लेकर समय-समय पर जानकारी अपडेट करते रहें। रिज्यूम में अपने कौशल और रूचियों की जानकारी जरूर शामिल करें।
जूनियर और सीनियर कर्मियों से पहचान बनाएं
आप जिस क्षेत्र से भी जुड़े हैं वहां के जूनियर और सीनियर कर्मियों से पहचान बनाकर रखें। आप चाहे नौकरी कहीं भी करें, लेकिन उनके सम्पर्क में रहें। यह नीति कम समय में नए करियर में सफलता के लिए काम आती है। इंटरव्यू में फेल होने के बाद हायरिंग मैनेजर को फीडबैक लेने के लिए ईमेल करें। इससे आपको अस्वीकृति का कारण पता चलेगा, जिसके बाद आप खुद का आंकलन कर उस गलती को ठीक कर पाएंगे।
आत्मविश्वास से जीतें सबका दिल
इंटरव्यू के पहले और उस दौरान डर लगना आम बात है, लेकिन अगर आप आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देंगे तो आपके कौशल में कमी होने के बाद भी आपको असफलता नहीं मिलेगी। यदि आपके अंदर काम करने की उत्सुकता दिखी तो इंटरव्यू में आपकी सफलता निश्चित है। अगर आपके पास कौशल है तो खुद पर भरोसा रखें, अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं। अपने पहनावे और कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दें।