गुजरातः स्कूलों में हाजिरी लगाने के लिए छात्रों को बोलना होगा 'जय हिंद' और 'जय भारत'
क्या है खबर?
गुजरात सरकार ने स्कूली बच्चों में देशभक्ति का संचार करने के लिए नया आदेश जारी किया है।
इस आदेश के तहत राज्य के सभी स्कूलों में बच्चे हाजिरी लगाने के लिए 'यस सर', 'यस मैम' और 'प्रजेंट सर', 'प्रजेंट मैम' की जगह 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलेंगे।
राज्य के शिक्षा विभाग ने बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के लिए यह आदेश जारी किया है। स्कूलों से 1 जनवरी से इसका पालन करने का कहा गया है।
ट्विटर पोस्ट
छात्र बोलेंगे 'जय हिंद'
School children in Gujarat will say 'Jai Hind' or 'Jai Bharat' instead of 'Yes Sir' or 'Present Sir' during the roll call
— ANI Digital (@ani_digital) December 31, 2018
Read @ANI story| https://t.co/upyhJvHUNc pic.twitter.com/fvqlHmaHar
आदेश
'छात्रों में आएगी देशभक्ति की भावना'
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) और प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके मुताबिक, गुजरात के सभी सरकारी, स्व-वित्तपोषित और सहायता अनुदान प्राप्त स्कूलों के कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के छात्रों को हाजिरी के वक्त 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलना होगा।
राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में देशभक्ति की भावना आएगी।
ट्विटर पोस्ट
आदेश की अधिसूचना जारी
#Gujarat: According to a notification issued by Directorate of Primary Education Gujarat Secondary Higher Secondary Education Board, school students of class 1-12, will have to answer attendance roll calls with ‘Jai Hind' or 'Jai Bharat’ from January 1 to foster patriotism.
— ANI (@ANI) December 31, 2018
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में पहले से लागू है ऐसा नियम
गुजरात ऐसा आदेश जारी करने वाला पहला राज्य नहीं है। गुजरात से पहले मध्यप्रदेश में भी ऐसा नियम लागू है।
मई, 2018 में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐसा ही आदेश जारी किया था।
इस आदेश के मुताबिक, स्कूलों में हाजिरी के लिए छात्र अलग-अलग शब्द इस्तेमाल करते हैं।
इसे देखते हुए राज्य सरकार ने छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के लिए स्कूलों में हाजिरी के दौरान 'जय हिन्द' बोलने का आदेश दिया था।