RRB Recruitment 2019: 13,000 से अधिक भर्तियों के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी उन उम्मीदवारों में से एक हैंं जो RRB JE भर्ती 2019 के लिए आवेदन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि आवेदन के लिए लिंक एक्टिवेट हो गई है। अब आप आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती से जुड़ी कुछ जानकारियों जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि का जानना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन।
पदों की संख्या को घटाकर किया 13,487
पहले पदों की कुल संख्या 14,033 थी, जिन्हें अब घटाकर 13,487 कर दिया गया है। जिसमें 12,844 पद जूनियर इंजीनियर, 29 पद जूनियर इंजीनियर (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी), 227 पद डिपो मटेरियल सुप्रिटेंडेंट और 387 पद केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के होंगे। इसके लिए आवेदन आज यानी कि 02 जनवरी, 2019 से शुरू हो जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है। चयनित उम्मीदवारों को छह और सात CPC पे मैट्रिक्स के तहत Rs. 35,400 वेतन दिया जाएगा।
क्या है शैक्षिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर और मटेरियल सुप्रिटेंडेंट के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए। JE (सूचना प्रौद्योगिकी) के लिए उम्मीदवार ने PGDCA/B.Sc. (कंप्यूटर साइंस)/BCA/B.Tech (IT), B.Tech (कंप्यूटर साइंस)/3 साल का B स्तर का DOEACC कोर्स किया हो। केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार ने 45% अंक के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री ली हो। जिसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री मुख्य विषयों में से एक होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर Recruitment में जाकर RRB चुनें। आपके सामने विंंडो एक खुलकर आएगी, उसमें आपको Confirm चुनना होगा। अब निर्देशों को स्वीकार करके नए पंजीकरण पर क्लिक करें। इसमें उम्मीदवारों को नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड की जानकारी, पिता का नाम, ई-मेल आईडी जैसे विवरण दर्ज करने होंगे। अब आपका पंजीकरण हो जाएगा। सभी विवरण दर्ज करने के साथ-साथ उम्मीदवारों को फोटोग्राफ और स्कैन किए गए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के प्रमाणपत्र भी अपलोड करने होंगे।
यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं। इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे यहां पर क्लिक करके भी सारी जानकारी पढ़ सकते हैं। आवेदन की सीधी लिंक के लिए यहां क्लिक करें।