जारी हुआ UPSC ESE 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (ESE) 2019 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। हर साल UPSC विभिन्न विभागों में योग्य इंजीनियरों की भर्ती के लिए इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा आयोजित कराता है। जिन उम्मीदवारों ने ESE परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें प्री-परीक्षा में शामिल होना होगा। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। आइए बताते हैं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
6 जनवरी को होगी परीक्षा
ESE परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को UPSC द्वारा आयोजित कराई जाएगी। UPSC ने कुल 581 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आवेदन 26 सितंबर, 2018 से 22 अक्टूबर, 2018 तक चले। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना था। जो उम्मीदवार प्री-परीक्षा में शामिल होंगे और उसे पास करेंगे। वे मुख्य परीक्षा (Main Exam) में शामिल होंगे। ESE मुख्य परीक्षा 30 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी।
कितने नंबर का होगा पेपर
सभी कैटेगरी के लिए 2-2 पेपर होंगे। पेपर-1 दो घण्टे का और पेपर-2 तीन घण्टे का होगा। पेपर-1 200 नंबर का होगा, वहीं पेपर-2 300 नंबर होगा। ऐसे हर एक कैटेगरी के लिए कुल 500 नंबर का पेपर होगा।
एडमिट कार्ड के साथ जरूर ले जाएं ये चीज़ें
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे बिना एडमिट कार्ड के UPSC ESE Exam 2019 देने न जाएं। साथ ही एडमिट कार्ड के साथ जरूरी दस्तावेज़ भी ले जाएं। बिना इनके आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार को एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके ले जानी होगी। साथ ही एक फोटो ID कार्ड परीक्षा कक्ष में ले जाना चाहिए, जिसके विवरण आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा दिए गए हैं।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
UPSC ESE परीक्षा पूरे भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवार को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद एडमिट कार्ड के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद "E-Admit Cards for various Examinations of UPSC" पर क्लिक करें। फिर एक नया पेज खुलकर आएग, उसमें ESE एडमिट कार्ड के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कोड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
अगर एडमिट कार्ड में है कोई गलती
यह परीक्षा सिविल इंजिनियरिंग, मकैनिकल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग में विभिन्न पदों के लिए आयोजित कराई जाती है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को जांच लें, अगर कोई गलती है तो तुंरत UPSC को लिखकर बताएं। एडमिट कार्ड के लिए यहां क्लिक करें।